सभी अभ्यार्थी हमारे बच्चो समान है, इन्हें सुविधा उपलब्ध करवाना हमारी जिम्मेवारी: महावीर चोपड़ा

0
357

हनुमानगढ़। अम्बेडकर नवयुवक संघ द्वारा  सर्व समाज के बच्चे जो राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने हनुमानगढ़ आये है उनके रहने, खाने, पीने और मेडिकल की व्यवस्था जंक्शन स्थित अंबेडकर भवन में मुहैया करवाई जा रही है। समाज के प्रतिनिधि महावीर चोपड़ा व नारायण नायक ने बताया कि समाज द्वारा राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा जो 6,7,8 नवंबर को आयोजित की जा रही है उसमें शामिल होने वाले अभ्यार्थियों के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि अंबेडकर भवन में कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की गई है। अरुण कण्डा ने बताया कि यह सभी सर्व समाज के अभ्यार्थी हमारे बच्चो समान है और इन्हें घर जैसा माहौल उपलब्ध करवाना हमारी जिम्मेवारी है। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था में सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं रात्रि के भोजन सहित रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था है।  इस मौके पर देवीलाल बालान, महावीर चैपड़ा, सुमेर सिंह, नारायण नायक, लखपत राय, विनोद कण्डा, अरुण कण्डा, रेणु नायक, सुरेन्द्र नायक, हिमांशु, अर्जुन नायक, कौशल कुमार गुरुजी, रेवंतराम पटवारी, दलीप बसेर सहित समाज के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।