हैदराबाद के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मंगलवार को आठवां ग्लोबल आंत्रप्रेन्योरशिप समिट शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उदघाटन करेंगे। 30 नवंबर तक चलने वाली समिट की मुख्य थीम ‘वुमेन फर्स्ट, प्रॉस्पेरिटी फॉर ऑल’ है। पूरे सम्मेलन को चार इंडस्ट्री सेक्टर में बांटा गया है- एनर्जी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर, हेल्थकेयर एंड लाइफसाइंसेज, फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी एंड डिजिटल इकोनॉमी और मीडिया एंड एंटरटेनमेंट। यहां आने वाले करीब 1,200 आंत्रप्रेन्योर में सबसे युवा 13 साल का और सबसे बुजुर्ग 84 साल के हैं। अमेरिका के 38 राज्यों से 350 प्रतिनिधि रहे हैं। इनमें ज्यादातर भारतीय मूल के हैं। 52.5% प्रतिनिधि महिलाएं हैं, जो जीईएस का रिकॉर्ड है। निवेशकों-स्टार्टअप्स के बीच कोऑर्डिनेशन के लिए तीन नेटवर्किंग सेशन रखे गए हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय और नीति आयोग मिलकर इसे आयोजित कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय समिट के लिए हैदराबाद को इसलिए चुना गया क्योंकि यह देश का बड़ा टेक्नोलॉजी हब बन चुका है। यहां माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, अमेजन, एपल, उबर जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के दफ्तर हैं। समिट की सुरक्षा में 10,400 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें भारत की एसपीजी और अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के अफसर भी होंगे। हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर जीईएस-2017 के लिए तैयार है। 40 देशों के अलग-अलग पृष्ठभूमि के वक्ता इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
66% टेक्नोलॉजी कंपनियों के बोर्ड में एक भी महिला नहीं
30 साल में करीब 30,000 स्टार्टअप कंपनियों को फंडिंग उपलब्ध कराने वाले सिलिकॉन वैली बैंक ने पिछले साल कॉरपोरेट जगत में शीर्ष पदों पर महिलाओं की भागीदारी पर एक सर्वे रिपोर्ट जारी की थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका की टेक्नोलॉजी और लाइफ साइंस से जुड़ी 46% कंपनियों में महिलाएं एक्जीक्यूटिव पद पर नहीं हैं। इसके अलावा 66% कंपनियां ऐसी हैं जिनके बोर्ड में एक भी महिला मेंबर नहीं है।
इवांका ट्रंप करेंगी 350 सदस्यों वाले अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व
अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सलाहकार और बेटी इवांका ट्रंप करेंगी। इस साल जून में प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका गए थे तब उन्होंने इवांका को आमंत्रित किया था। समिट से पहले मोदी-इवांका की 20 मिनट मीटिंग भी होगी।
13 साल का हेमिश सबसे कम उम्र का आंत्रप्रेन्योर
जीईएस2017 में सबसे कम उम्र का उद्यमी हेमिश फिनलायसन भी पहुंचा है। उसकी उम्र महज 13 साल है। ऑस्ट्रेलिया के टाउन्सविले में रहने वाले हेमिश ने दो साल पहले दो वेबसाइट और तीन आईओएस एप बनाए थे। हेमिश ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिस्ऑर्डर से ग्रस्त है। उसने ये वेबसाइट और एप अपने जैसे बच्चों की मुश्किलें आसान करने के लिए बनाए हैं। वह तीन साल से कोडिंग का काम कर रहा है। हेमिश की वेबसाइट ‘ट्रिपल टी एंड एएसडी’ ऑटिज्म की समस्या समझने और उसे मैनेज करने में मदद करती है। इस साइट पर अन्य बच्चे अपना कौशल दिखाते हैं। इसी नाम से बनाए गए एप में समस्या से निपटने के लिए क्विज और टिप्स दिए गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए उसने क्राउंडफंडिंग के जरिए चैरिटी भी जुटाई है।
- 10 देशोंकी टीम में सिर्फ महिलाएं। इनमें सऊदी अरब, अफगानिस्तान इजरायल भी।
- 31.5% आंत्रप्रेन्योर 30 या कम उम्र के। युवा आंत्रप्रेन्योर का सबसे बड़ा समिट।
- 127 देशोंके 1,200 से ज्यादा आंत्रप्रेन्योर भाग लेंगे जीईएस-2017 में।
- 400प्रतिनिधिभारत, 350 अमेरिका और बाकी दूसरे देशों से आएंगे।
- 300इन्वेस्टर्सहोंगे दुनियाभर के, जो निवेश के लिए स्टार्टअप्स को चुनेंगे।
100स्टार्टअप्सके प्रोडक्ट और सर्विसेज यहां प्रदर्शित किए जाएंगे।
ओबामा ने शुरू किया था जीईएस, भारत पहला दक्षिण एशियाई देश
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के निजी प्रयासों से पहला समिट 2010 में वाशिंगटन में हुआ। तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया, मोरक्को और केन्या में भी इसका आयोजन हो चुका है। भारत पहला दक्षिण एशियाई देश है जहां यह समिट होगा।
चंदा कोचर, मानुषी छिल्लर, मिताली राज और सानिया मिर्जा भी करेंगी समिट को संबोधित
समिटको संबोधित करने वालों में मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, अभिनेत्री अदिति राव, आईसीआईसीआई बैंक की एमडी-सीईओ चंदा कोचर, डीआरडीओ की डायरेक्टर टेसी थॉमस और चेरी ब्लेयर फाउंडेशन कीसंस्थापक चेरी ब्लेयर भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:
- जब टीम मेंबर ने सनी लियोन पर फेंका सांप, देखिए ये डरावना Video
- आयुर्वेद में इसलिए मना है देर रात शारीरिक संबंध बनाना…
- श्रीलंका मैच के दौरान विराट कोहली ने रचा नया इतिहास, देखिए ये Video
- पद्मावती के विरोध में जेल भरो आंदोलन की शुरूआत, चित्तौड़ दुर्ग में इतिहास पर डाला पर्दा
- नेशनल हेल्थ मिशन में निकली वैकेंसी, वेतन 25 हजार
- MP बना रेप पीड़ितों के लिए बड़ा फैसला लेने वाला एकमात्र राज्य
- BiggBoss के घर से बाहर होते ही सपना चौधरी के इस बॉलीवुड वीडियो ने मचाया धमाल
- सीरिया में हवाई हमले, 21 बच्चों समेत 53 लोगों की मौत
- IND vs SL: 239 रनों से जीती टीम इंडिया, एक ही पारी में टूटे ये शानदार रिकॉर्ड
- कभी भी फट सकता है बाली का ये ज्वालामुखी, पहले भी ले चुका है 1600 जानें, देखें तस्वीरें
- Video: लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में आयी कमी, तो पीएम मोदी खाल उधेंड़ दूंगा
- गंदी हरकतों से मन नहीं भरा तो लड़की की तस्वीरों को किया फेसबुक पर वायरल, देखें
- केरल लव जिहाद: हदिया ने कहा, धर्म के नाम पर तंग ना करें, मुझे आजादी दें
- वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप: पंकज आडवाणी ने जीता 18वीं बार खिताब
- क्या ममता बनर्जी जनभावना को चिढ़ा रही है ? पद्मावती को लेकर की ये घोषणा
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)