अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने विशाल वाहन रैली निकाली

0
196
हनुमानगढ़। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विशाल वाहन रैली निकाली। वाहन रैली टाउन आशीर्वाद पैलेस कोहला से आरम्भ होकर शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होती हुई जिलाध्यक्ष चन्द्रभान ज्याणी के नेतृत्व में कलैक्ट्रैट पहुची जहां मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को 15 सूत्री मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के द्वारा विगत 4 वर्षों से शासन एवं सरकार में सक्षम स्तर पर ज्ञापन एवं मांग पत्र देकर मांगों के निस्तारण के लिए बार-बार निवेदन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने दिनांक 16 नवंबर, 2022 को माननीया मुख्य सचिव को ज्ञापन प्रेषित कर 30 नवंबर तक मांगों का निस्तारण करने का अनुरोध किया गया था तथा मांगों का निस्तारण नहीं करने पर आंदोलन करने की स्पष्ट चेतावनी दी गई थी। मांगों का निस्तारण तो दूर आज दिनांक तक महासंघा से संवाद भी स्थापित नहीं किया गया है। जबकि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा विभिन्न मुलाकातों तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुए संवाद में महासंघ की मांगो को उचित मानते हुए बार-बार निस्तारण का आश्वासन भी दिया गया है।
इसके अतिरिक्त महासंघ के घटक संगठनों द्वारा किए गए विभिन्न आंदोलनों में शासन तथा सरकार द्वारा सहमतियां तथा समझोते तो किए गए है लेकिन एक भी समझोते की क्रियान्विति नहीं की गई है जो कर्मचारी संगठनों के विरुद्ध छल व विश्वास तोड़ने की नीति को प्रदर्शित करता है। इससे प्रदेश के 8 लाख कर्मचारियों में भारी निराशा तथा आक्रोश का माहौल बन रहा है। इससे आहत होकर महासंघ ने आंदोलन का आगाज किया है। जिसके प्रथम चरण में 15 दिसंबर को जरिये जिला कलेक्टर के ज्ञापन दिया जा चुका है एवं आज विशाल महारैली निकालकर विरोध दर्ज करवाया गया है। महासंघ का यह संघर्ष 15 सूत्रीय मांग पत्र की मांगे तथा घटक संगठनों की सहमतियां तथा समझोते लागू करने तक निरंतर जारी रहेगा।
महासंघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर 15 सूत्री मांग पत्र पर सकारात्मक निर्णय करने की मांग की है कि अन्यथा महासंघ प्रदेश के 8 लाख कर्मचारियों के हितार्थ प्रदेश व्यापी आंदोलन को और तेज करेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवम सरकार की होगी । इस मौके पर जिलाध्यक्ष चन्द्रभान ज्याणी, ब्लॉक कार्यकारिणी अध्यक्ष आजाद सहारण, दीपक पूनिया, मुकेश कुमार ,इंद्रपाल, सुखचरण सिंह, कमल कांत ,सुखदीप सिंह ,राजपाल गोदारा, शिक्षक संघ प्रगतिशील से बेगराज खोथ, कृषि पर्यवेक्षक संघ से आदराम मटोरिया, ग्राम विकास अधिकारी संघ से नरेश शर्मा, प्रेम कुमार, शिक्षक संघ प्रगतिशील से ओमप्रकाश नान्देवाल, सुरेश जांगिड़, गूगन सहारण, पटवार संघ से वीरेंद्र पारीक, अमरीश जाखड़, बलदेव रणवा, करणवीर भादू, मनीषा, पूजा शर्मा, कौशल्या मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।