अखिल भारतीय संयुक्त बावरी किसान महासभा ने करवाया जरूरतमंद बेटी का विवाह

0
237

हनुमानगढ़। अखिल भारतीय संयुक्त बावरी किसान महासभा ने आर्थिक रुप से गरीब कन्याओं के विवाह का बीड़ा उठाया हुआ है। इसी के तहत रविवार को जंक्शन में एक और जरूरतमंद परिवार की कन्या का विवाह संपन्न करवाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठेकेदार रिजवान खान ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व महावीर प्रसाद सोलंकी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। अखिल भारतीय संयुक्त बावरी किसान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र बावरी ने बताया कि समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व महावीर प्रसाद सोलंकी की पुण्यतिथि पर जरूरतमंद कन्याओं का विवाह करवाया जाता है उसी की श्रंखला में आज एक और बेटी का विवाह अखिल भारतीय बावरी किसान महासभा द्वारा करवाया जा रहा है।

उक्त विवाह में अखिल भारतीय संयुक्त बावरी किसान महासभा द्वारा एक डबल बेड, अलमारी, कुर्सी, मेज, कपड़े, बर्तन सहित रोजमर्रा में घर में काम आने वाली वस्तुएं बेटी को उपहार स्वरूप दी गई है। वर वधु को मुख्य अतिथि ठेकेदार रिजवान खान सहित समस्त सदस्यों द्वारा सुखमय दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया। उक्त विवाह हिंदू रीति रिवाज से हुआ जिसमें बेटी के माता-पिता नहीं होने के कारण विशिष्ट अतिथि सोहनलाल द्वारा कन्यादान किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र बावरी, राष्ट्रीय मंत्री मंगतराम, संयोजक विद्या राव, रेशमा भाटी ,कुशालचंद, आदित्य, विनोद कुमार, कमला देवी, रीटा देवी, जानकी देवी पूर्व पार्षद का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर अखिल भारतीय संयुक्त बावरी किसान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र बावरी ने वर-वधू सहित समस्त परिजनों को कन्या भ्रूण हत्या न करने और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के अंत में जालौर के छात्र इंद्रपाल को सभी ने 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और हत्यारे मास्टर को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं]