अखिल भारतीय संयुक्त बावरी किसान महासभा ने जरूरतमंद परिवार की कन्या का करवाया विवाह

763
-पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद सोलंकी की 21वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित
हनुमानगढ़। अखिल भारतीय संयुक्त बावरी किसान महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय महावीर प्रसाद सोलंकी की 21वीं पुण्यतिथि पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीब कन्या का विवाह महासभा द्वारा करवाया गया। कोरोना महामारी के चलते वर वधु, उनके माता पिता एवं महासभा के पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र बावरी, राष्ट्रीय मंत्री मंगतराम, जिला उपाध्यक्ष गोपीराम, हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष हेतराम सैंनपाल, सिरसा जिलाध्यक्ष तरसेम सिंह, राजस्थान प्रदेश सचिव रेशमा देवी ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद सोलंकी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र बावरी ने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए बिना किसी प्रचार के एक जरूरतमंद परिवार का आवेदन महासभा को प्राप्त हुआ था जिसे महासभा द्वारा जांच परख कर स्वीकृति दी और राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए हिंदू रीति रिवाज से विवाह संपन्न करवाया गया। महासभा द्वारा वधु को रोजमर्रा में काम आने वाली घरेलू सामग्री जिसमें बेड, पानी की टंकी, कुर्सी ,बिस्तरे सहित अन्य समान उपहार स्वरूप दिया गया। कार्यक्रम में आए सभी महासभा के सदस्यों ने मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्णत पालना की। ज्ञात रहे कि वधू प्रियंका पुत्री नागेश्वर राम निवासी चूना फाटक वार्ड नंबर 50 एवं वर सुबोध कुमार पुत्र अशरफी राम निवासी समतीपुर गांव रसोली बिहार हाल ही में हनुमानगढ़ जंक्शन चुना फाटक निवासी है। अखिल भारतीय संयुक्त बावरी किसान महासभा द्वारा हर वर्ष पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व महावीर प्रसाद सोलंकी की पुण्यतिथि पर जरूरतमंद कन्याओं का विवाह करवाया जाता है परंतु पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी के चलते यह कार्यक्रम छोटे रूप में किया जा रहा है । कार्यक्रम के अंत में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद सोलंकी को पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।