अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ने एसआई शौकत खां कायमखानी की तानाशाही का किया विरोध

308

संवाददाता भीलवाड़ा। नगर पालिका शाहपुरा मे संविदा पर लगे एसआई संविधा कर्मी सेवानिवृत्त शौकत खां कायमखानी द्वारा पालिका के कार्यरत सफाई कर्मचारियों व विषय रुप से महिला कर्मचारियों को केन्द्रित कर सुबह व दोपहर के समय हाजरी के दौरान कर्मचारियों के हस्ताक्षर करते समय महिलाओं की फोटो व विडियों बनाने महिलाओं द्वारा विरोध करने पर कल से अधिशाषी अधिकारी उच्च अधिकारियों की बिना लिखित आदेश व अनुमति के मनमाने तरिके से कर्मचारियों को परेशान करने के लिए,अपने साथ दो और अन्य व्यक्तियों को साथ लेकर प्रत्येक पुरुष कर्मचारी व महिलाओं की हस्ताक्षर के समय एक-एक को पास बुलाकर फोटोग्राफी व विडियों क्लिप बना कर सफाई कर्मचारियों नाजायज परेशान कर रहा है। पुरुष कर्मचारियों व महिला कर्मचारियों द्वारा इसका विरोध करने पर हमे हिन्दू-मुस्लिम दंगों की धमकी सहित नौकरी से नोटिस दिलाने की धमकी दे रहा है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र घुसर ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर शौकत खां कायमखानी संविदा कर्मचारी के व्यवहार व कार्य, बिना अनुमति के हमारे कर्मचारियों के निजात के अधिकार का तो हनन कर ही रहा है, साथ ही हमारी बहन बोटियों की ईज्जत व आत्मसम्मान को भी आघात पहँचने के कारण हम सभी कर्मचारी इसक विरोध करते है तथा इसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही व न्याय की मांग करते है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।