धनोप माताजी के मेले में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, देश के प्रतिष्ठित कविगण भाग लेंगे

0
476

संवाददाता शाहपुरा। भीलवाड़ा जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल धनोप माताजी ट्रस्ट द्वारा चै़त्र नवरात्रा पर माताजी की शक्तिपीठ पर विविध कार्यक्रमों के साथ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राणावत ने मीडिया कर्मी को अवगत कराया कि दस दिवसीय नवरात्रा पर्व पूरे यौवन पर है। मेला दस दिन पश्चात् दिनांक-11 अप्रैल 22 चैत्र शुक्ला दसमी के दिन ज्वारे विसर्जन के साथ पूर्ण होगा। मेला अवधि के दौरान यात्रियों के समुचित ठहरने, नवरात्रा करने, निराहार रहने आदि की समुचित व्यवस्था ट्र्रस्ट द्वारा की गई है। इस बार मेले का विशेष आकर्षण दिनांक-8 अप्रैल 2022 शुक्रवार को रात्रि 9 बजे से मेला प्रागंण में आयोजित होने वाला भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन है जिसमें देश के प्रतिष्ठित एवं ख्यातनाम कविगण भाग ले रहे हैं। कवि सम्मेलन में लाफ्टर फेम मुम्बई से सुरेश अलबेला, राजस्थानी गीतों के प्रतिष्ठित कवि बारां से बाबू बंजारा, शुजालपुर म.प्र. से व्यंग्य शिल्पी गोविंद राठी, शक्करगढ से राजस्थानी गीतकार राजकुमार बादल, वीर रस के कवि जयपुर से अशोक चारण, हास्य कवि दिनेश बंटी, हास्य व्यंग्य कवि भीलवाड़ा से महेश ओझा, श्रृंगार रस की कवयित्रि दौसा से सपना सोनी तथा आयोजन के सूत्रधार एवं संयोजक अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पैरोडीकार एवं गीतकार डॉ.कैलाश मण्डेला भाग लेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां पूरे जोर-शोर से की जा रही है। विशेष मंच एवं श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था मेला परिसर में की गई है। राणावत ने सभी भक्तों से सभी आयोजनों को गरिमामय और शानदार बनाने एवं अधिकाधिक संख्या में लाभ लेने की अपील की है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।