ऑल इण्डिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी की बैठक

0
204

हनुमानगढ़। ऑल इण्डिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी की बैठक टाउन में प्रदेश प्रभारी सुमित सुखीजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले भर से पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा युवा संघ के गठन पर चर्चा की गई जिसमें सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से सुनील चुघ को युवा जिलाध्यक्ष, मनीष बब्बर को जिला सचिव व सुनील बवेजा को जिला सहसचिव,हनुमानगढ़ विधानसभा सचिव सुनील बब्बर, युवा विधानसभा में,सहसचिव अमित धुडिया,मीडिया प्रभारी पवन खत्री को बनाने का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया। सभी सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर अभिनंदन किया। प्रदेश प्रभारी सुमित सुखीजा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्त पत्र देकर पद की गरिमा व गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनियुक्त युवा जिला सेनानायक (अध्यक्ष) सुनील चुघ ने कहा कि समाज ने मुझे जो जिम्मेवारी दी है मै उसका पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करते हुए समाज हित में सदैव कार्य करूगा।

उन्होने कहा कि समाज के बुजुर्गो को साथ लेकर युवाओं को सामाजिक कार्यो से जोड़कर समाज के उत्थान की दिशा में कार्य करेगे। ऑल इण्डिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के जिलाध्यक्ष भवनेश ग्रोवर ने कहा कि समाज के युवा समाज की नींव है और युवा पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है कि इस नींव को मजबूत करे ताकि समाज उत्तरोत्तर विकास कर सके। इस मौके पर श्रीअरोड़वंश सभा टाउन के सचिव रमेश काठपाल, राकेश मेहन्दीरता, जिला महासचिव बलदेव कुक्कड़, सुरेन्द्र फतेहगढिया, राजपाल नागपाल, कृष्ण मदान, अनिल गक्खड़, सुरेंद्र गाड़ी,सुनील मिड्ढ़ा, राजकुमार नागपाल, कश्मीरीलाल छाबड़ा, निशांत डोड़ा, पंकज पाहुजा, तरसेम अरोड़ा, नरेश छाबड़ा  सहित अन्य समाज के लोग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।