हंसी खुशी चालान कटवाते देख ट्रैफिक कर्मियों सहित सभी हुए अचंभित

0
396
महिला ने गलती स्वीकारते हुए कहा हेलमेट पहनने के लिए परिचितो को करूँगी प्रेरित

हनुमानगढ़। यातायात व कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिये ट्रैफिक विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्रीगंगानगर फाटक के नजदीक लगाए गए नाके के दौरान शुक्रवार एक अनोखा नजारा देखने को मिला जब एक बिना हेलमेट लगाए स्कूटी पर अपनी बच्ची के साथ जा रही महिला को ट्रैफिक कर्मियों द्वारा रोककर कागजात दिखाने के लिए कहा तो महिला ने अपना डीएल ट्रैफिक कर्मी को दे दिया।पास ही खड़े ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा ने महिला से हेलमेट न लगाने के लिए पूछा तो महिला ने कहा कि सर आज ही जल्दी की वजह से हेलमेट नही पहना वरना हमेशा हेलमेट पहनकर ही स्कूटी चलाती हूँ ओर अपनी गलती स्वीकारते हुए चालान करने के लिए कहा।ट्रैफिक कर्मियों द्वारा रोकने से लेकर चालान कटवाने तक कविता जैन नामक महिला और उसकी बच्ची हंसते रहे जिन्हें देखकर ट्रैफिक कर्मी ओर दूसरे वाहन चालक जो नियमो का उलंघन कर वाहन चलाते पकड़े गए थे सभी हंस रहे थे सारा माहौल खुशनुमा हो गया। गलती स्वीकारते हुए हंसी खुशी चालान कटवाते देख सभी ने कविता जैन के व्यवहार की तारीफ की।ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा ने कहा कि मैंने अपनी सर्विस में पहली ऐसी महिला देखी है जिसने अपनी गलती स्वीकारते हुए खुद चालान कटवाया वरना रोके जाने पर वाहन चालक बहाने बनाते, माफी मांगते,अपनी धौंस जमाते या मोबाइल पर किसी परिचित से बात करवाने के लिए ही कहते नजर आते है।उन्होंने कहा कि यदि सभी वाहन चालक नियमो का पालन करे तो सड़क दुर्घटनाओं में न जाने कितनी ही अनमोल जिंदगियो को असमय काल कल्पित होने से बचाया जा सकता है। कार्यवाही के दौरान वाहन चालकों को मास्क भी पहनाये गए।शुक्रवार एमवी एक्ट के 106 मास्क का 01 सोशल डिस्टेंसिंग के 10  चालान व 03 दुपहिया वाहन सीज किये गए।इस दौरान एचसी सुनील कुमार,रामकुमार सहारण, सुखविंदर सिंह,राजेन्द्र कुमार,विजय,जसवंत सिंह,एलएफसी द्रोपती आदि ट्रैफिक कर्मी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।