14 फरवरी के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। एयरस्ट्राइक के बाद तनाव की स्थिति अपने चरम सीमा पर पहुंच गई है। कई तरह के हमले की जानकारी मिल रही। भारत के कई मेट्रो शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। अब एक लेटर द्वारा आशंका जताई गई है कि इतिहास का सबसे बड़ा आतंकी हमला हो सकता है।
दरअसल, ये लेटर पश्चिम रेलवे ने मुख्य सुरक्षा आयुक्त को लिखा गया है। जिसमें पत्र के सब्जेक्ट में लिखा, ‘इतिहास का सबसे बड़ा आतंकवादी हमला होने की संभावना की बाबत’।
पश्चिम रेलवे ने पत्र में लिखा, ‘राजकीय रेलवे पुलिस अधीक्षक पश्चिम रेलवे अहमदाबाद के फैक्स मैसेज एवं समाचार माध्यमों के इनपुट और पुलवामा आतंकी हमले के बाद प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात राज्य में कई जगह हमला होने वाला है।’ उसमें बताया गया है कि पब्लिक प्लेस, रेलवे स्टेशन, मंदिरों एवं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को ध्वस्त करने के लिए मल्टीपल बम ब्लास्ट कर इतिहास का सबसे बड़ा आतंकी हमला होने वाला है।
रेलवे के पत्र में बताया गया कि इसमें एक ग्रेडर हैदराबाद का व्यक्ति मोहम्मद इब्राहिम शामिल है। जोकि पुलवामा के हमले में भी शामिल था। एक अन्य आत्मघाती हमलावर का नाम रेहान है। उसके साथ एक बुजुर्ग महिला भी है। उनका निशाना रेलवे स्टेशन है। ये लोग मसूद अजहर के आतंकवादी समूह में शामिल हैं।
इसके साथ ही पश्चिम रेलवे के सभी स्टेशनों और आने जाने वाली ट्रेनों पर (विशेषकर जम्मू की ओर से आने-जाने वाली) निगरानी और उचित सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई है। हालांकि अभी तक इस पत्र पर किसी का आधिकारिक रूप से बयान नहीं आया है।
गौरतलब है कि पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की। भारतीय वायुसेना के 12 विमान मंगलवार सुबह पीओके के बालाकोट में घुसे और लेजर गाइडेड मिसाइल द्वारा आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। भारत के इस कदम के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार को पाकिस्तान ने भारत की वायुसीमा में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने इसे नाकाम कर दिया। लेकिन इस दौरान हमारा एक कमांडर अभिनंदन पाक सीमा से हिरासत में लिया गया जिससे आज रिहा कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, BSF की ले रहा था तस्वीरें, मिले ये सबूत
अभी-अभी एक ‘पायलट प्रोजेक्ट’ पूरा हुआ है, अब रियल करना है, देखें PM मोदी का ये Viral Video
बिगबॉस 11 की सबसे चर्चित एक्ट्रेस ने की कांग्रेस ज्वाइन, जानिए कौनसा पद मिला
‘शिक्षा के क्षेत्र में सीएसआर योगदान को बढ़ाने की आवश्यकता’
Samsung Galaxy के तीन स्मार्टफोन्स A50, A30, A10 भारत में लॉन्च, कीमत 8,490 रुपये
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं