दिल्ली में घोड़े मारे जा रहे हैं क्योंकि इंसानों को इनसे गंभीर बीमारी का खतरा है

0
497

नई दिल्ली: एक खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में घोड़ो को मारा जा रहा है ताकि उनसे होने वाली बीमारी इंसानों को ना हो। इस खबर के साथ ही अफवाह भी कि किसी घोड़े के पास न जाएं क्योंकि घोड़ों की ये बीमारी इंसानों को भी लग सकती है। कई लोग कहने लगे हैं कि किसी शादी में गए हैं तो घोड़ी के पास न जाएं या फिर 26 जनवरी की परेड देखने ना जाए वरना आप जिंदा नहीं बचेंगे।

इस वायरल होती खबर की पड़ताल करने पर पता चला कि इस बीमारी का नाम है ग्लेंडर्स। घोड़ों को होती है। वेस्ट दिल्ली के राजा गार्डन में यहां संजय गांधी एनिमल केयर सेंटर के  13 घोड़ों के सैंपल हिसार के नेशनल रिसर्च सेंटर एक्वायिन्स को भेजे थे। ये सेंटर घोड़ों पर रिसर्च करता है। यहां सात घोड़ों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए। डिपार्टमेंट ने इन घोड़ों को नशे की दवाई देकर मार दिया। ताकि ये आगे न फैले। लेकिन इसका रिपब्लिक डे परेड पर कोई असर नहीं होगा. फिलहाल सिर्फ वेस्ट दिल्ली में ही रोक है।

400 से ज्यादा सैंपल ले हो चुकी हैं जांच

डॉक्टर जितेंद्र ने कहा कि जब हमें इन्फेक्शन की सूचना मिली थी,  उसके तुरंत बाद हमने सैंपल लेना शुरू कर दिया था। हम सिविलियन एरिया से अब तक 400 से ज्यादा सैंपल ले चुके हैं। आमतौर पर ऐसे मामले में जो एरिया नोटिफाई होता है, वहां 100 पर्सेंट और बाकी जगहों पर रैंडम जांच होती है लेकिन हमने पूरी दिल्ली के सभी घोड़ों की 100 पर्सेंट जांच कराने का फैसला किया है,  ताकि हम दिल्ली को इस बीमारी से फ्री कर सकें।

सात चढ़े इन्फेक्शन की भेंट-
जैसे ही हमें सूचना मिली कि वेस्ट दिल्ली के सात घोड़ों में इसका इन्फेक्शन पॉजिटिव पाया गया है तो उन घोड़ों को खत्म कर दिया गया. यह इन्फेक्शन सेल्स के अंदर रहता है, इसलिए इसे दवा से पूरी तरह से ठीक करना मुश्किल है।कुछ दिन के लिये तो यह कंट्रोल किया जा सकता है, लेकिन पूरी तरह से छुटकारा संभव नहीं। इसलिए, जिन जानवरों में इसका इन्फेक्शन पाया जाता है, उसको खत्म कर दिया जाता है।

घोड़ों के इस्तेमाल पर सरकार ने लगाई रोक
दिल्ली सरकार ने घोड़ो में संक्रमण पाए जाने की खबर के बाद से ही राजधानी में अलर्ट जारी कर दिया है। ताकी उनके संपर्क में कोई ना आए क्योंकि ये बीमारी दवाइयों से ठीक होने वाली नहीं है और अगर एक बार इस बीमारी ने इंसानी शरीर में प्रवेश कर लिया तो इसका इलाज काफी मुश्किल होगा। इसलिए फार्म हाउस में घोड़ो केयर करने वाले लोगों की भी सरकार ने जांच के आदेश दिए है।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)