भारत के वीर एप लॉन्च: अक्षय कुमार के आइडिया से शहीदों के परिवारों को मिलेगी मदद

466

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने रविवार रात भारत के वीर मोबाइल एप और वेब पोर्टल लॉन्च किया। इस तकनीक की मदद से केंद्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स और केंद्रीय पैरा मिलिट्री फोर्सेस की आर्थिक तौर पर मदद की जा सकेगी। बता दें ये एप सोमवार से शुरू हो गई।

गृह मंत्रालय ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के सुझाव पर यह वेबसाइट और ऐप तैयार किया है। अक्षय ने सरकार को सलाह दी थी कि सीमा या आंतरिक सुरक्षा में तैनाती के दौरान शहीद हुए सशस्त्र बल के जवानों का ऑनलाइन ब्योरा सार्वजनिक होना चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति शहीद जवान के परिवार को मदद मुहैया करा सके।

कैसे काम करेगा ‘भारत के वीर’ ऐप और वेबसाइट

वेबपोर्टल और मोबाइल एप पर शहीद जवानों की सूची और उनके परिजनों संपर्क कायम करने की पूरी जानकारी मौजूद रहेगी। इसमें शहीद के किसी एक परिजन का बैंक खाता नंबर भी शामिल होगा जिससे कोई भी दानदाता बैंक खाते में सीधे राशि जमा करा सके। वेबसाइट पर शहीद हुए सैनिक की शहादत से जुड़े अभियान की जानकारी भी दर्ज होगी।

‘भारत के वीर’ के जरिए कितनी मदद दे सकते हैं?

किसी भी शहीद के परिजन के बैंक खाते में सहायता राशि जमा कराने की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपए तय की गई है। यह सीमा पूरी होते ही संबद्ध शहीद के परिजनों की जानकारी वेबसाइट से स्वत: हट जाएगी। अधिकारी के मुताबिक सैन्य अभियानों में गंभीर रूप से घायल हुए जवानों की भी वेबसाइट पर जानकारी मुहैया कराने की योजना है।

कैसे मिलेगा ऐप

भारत के वीर ऐप गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। फिलहाल यह प्ले स्टोर पर आया नहीं है इसलिए पोर्टल के जरिए इस तक पहुंचा जा सकता है। वेबसाइट का पता http://bharatkeveer.gov.in/ है।

अक्षय ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा- वेलर डे। अपने सपने को लॉन्च कर रहा हूं, भारत के वीर ऐप जैसा कि हम कहते हैं। जय हिंद। एक ऐसा दिन जब मुझे लगा कि मेरे आंसुओं को रोक पाना जरा मुश्किल है… हमारे देश के बहादुर जवानों के परिवारों की मदद कीजिए। भारत के वीर।

आपको बताते चले कि अक्षय कुमार के दिमाग में यह विचार आतंकवाद पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म देखते हुए आया। उन्होंने इवेंट में कहा- इस वेबसाइट को ठीक ढाई महीने में तैयार किया गया है। करीब तीन महीने पहले आतंकवाद पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म देखते हुए यह विचार मेरे दिमाग में आया था, जिसमें दिखाया गया था कि किस तरह से आतंकवाद के सरगना उन आतंकवादियों के परिवारों की आर्थिक तौर पर मदद करते हैं, जो कि आतंकवाद फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह वहां अपने पिता के बेटे की तरह मौजूद हैं।

अक्षय बोले- हर कोई वर्दी में मौजूद दर्द झेलते उन लोगों से जुड़ना चाहता है। यह एक छोटा सा सपना था और इस सपने को पूरा करने के लिए, हमारी सरकार ने वाकई हमारी बहुत मदद की है। मैं सभी को हाथ जोड़ कर शुक्रिया करना चाहता हूं। मेरे पिता सेना में थे और मैं उनका बेटा हूं।

इवेंट में मौजूद गृह मंत्री राजनाथ सिंह का शुक्रिया अदा करते हुए अक्षय ने कहा- दिल से माननीय राजनाथ सिंह, श्री राजीव महर्षि और पैरापियर का मैं शुक्रिया अदा करता हूं भारत के वीर को संभव और हकीकत बनाने के लिए। मालूम हो कि अक्षय कुमार पिछले काफी वक्त से जंग में शहीद हुए जवानों की आर्थिक तौर पर मदद कर रहे हैं।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)