अखिलेश का खुलासा, पिता मुलायम ने क्या कहा था पीएम मोदी के कान में?

इन तस्वीरों में लोगों ने अपनी अपनी तरह से अंदाजा लगाया था

0
620

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया था। जिसका शपथ कार्यक्रम 19 मार्च को रखा। इसी दौरान कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसमें पीएम मोदी मुलायम के कान में कुछ कहते नजर आ रहे है। इन तस्वीरों में लोगों ने अपनी अपनी तरह से अंदाजा लगाया था कि पीएम मोदी के कान में मुलायम सिंह यादव ने क्या बोला होगा।

महीनाभर से ज्यादा समय बीत जाने के बाद अब इस रहस्य से पर्दा पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उठाया है। एक निजी चैनल के कार्यक्रम में शामिल हुए अखिलेश ने बताया कि यदि वह सच बता देंगे तो लोग विश्वास नहीं करेंगे।

अखिलेश ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह वाले दिन मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी के कान में कहा था कि मोदी जी, बच के रहना। ये मेरा बेटा है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर समान विचारों वाले दलों का गठबंधन बनने की स्थिति में उसका साथ देने का ऐलान किया है। अखिलेश ने सपा के सांस्कतिक प्रकोष्ठ की बैठक से इतर संवाददाताओं से बातचीत में आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सपा के रख के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अगर इस चुनाव के लिये धर्मनिरपेक्ष ताकतें एकजुट होती हैं, तो हम जरूर साथ देंगे।

शिवपाल बनाएंगे नई पार्टी:

सपा में लंबे समय से जारी घमासान के बीच आखिरकार शिवपाल यादव ने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर ही दिया और इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को नियुक्त किया है। इटावा में हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया। शिवपाल यादव ने शुक्रवार को सेक्युलर मोर्चे का एलान किया।

गौरतलब है कि मुलायम सिंह बीती रात से ही इटावा में हैं और शिवपाल यादव संग चर्चा कर रहे हैं। यूपी चुनाव में करारी हार के बाद शिवपाल ने साफ कर दिया था कि अगर मुलायम सिंह को अखिलेश सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद नहीं सौंपते हैं तो वे अलग पार्टी का गठन करेंगे। दो दिन पहले वैसे शिवपाल ने नए मोर्चे के ऐलान की घोषणा कर दी थी।

अन्य खबरों के लिए लिंक पर किल्क कीजिए:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)