अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ भीलवाड़ा ने डोली भूमि में खातेदारी अधिकार देने को लेकर सौंपा ज्ञापन।

0
1586

संवाददाता भीलवाड़ा। अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ भीलवाड़ा ने प्रदेश सचिव अटल बिहारी वैष्णव व जिलाध्यक्ष शंभू दास वैष्णव की उपस्थिति में जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा।अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ की मांग है कि 13/12/91 में तत्कालीन भाजपा सरकार ने पुजारियों के खातेदारी अधिकार को छीनकर पुजारियों का नाम मंदिर की भूमि से हटा दिया था।जिसके बाद आए दिन भू माफिया पुजारियों को डरा धमाका रहे है ओर मारपीट कर रहे हैं तथा करोली में तो पुजारी को जिंदा जला दिया गया। इन सब का विरोध करते हुए पुजारी महासंघ ने मांग की है कि समस्त डोली भूमि पर भू माफियाओ का कब्जा हटवाया जाए तथा पुजारियों को डोली भूमि पर खातेदारी अधिकार वापस दिलाया जाए।नहीं तो अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ दल बल के साथ प्रदेश स्तर पर योजना बनाकर आगे की रणनीति बाएगा।पुजारी महासंघ भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष शंभू दास वैष्णव ने कहा कि राजस्थान काश्तकारी अधिनियम ,जागीरदार पुनर्ग्रहण अधिनियम ओर न जाने कैसे केसे कानून के प्रभाव में आने से मंदिर के साथ जुड़ी कृषि भूमि के लिए गलत व्याख्या करते हुए गलत प्रावधान कर देने से उक्त कृषि भूमि पर पुजारी को खातेदारी अधिकार प्रदान नहीं करते हुए उसे संरक्षक बना कर लाखो पुजारियों के परिवार पर पहला अत्याचार सेटलमेंट के वक्त किया गया।सरकार जल्द से जल्द इसपर गोर कर पुजारियों को उनका अधिकार दिलावे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।