संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में बिजली करंट से मृत बालिका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर लाठी भांजने, गिरफ्तार करने के विरोध में शाहपुरा इकाई ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद सेन के नेतृत्व में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। नगर मंत्री विकास मुंदडा ने बताया कि 15 साल की पूनम की मौत बिजली निगम के अधिकारियों की लापरवाही से हुई। निर्दोष कार्यकर्ताओं को जल्दी रिहा करने,पूनम के परिवारजनों को मुआवजा देने व लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई।इस दौरान पूर्व पार्षद दीपक पारीक,बीरबल पंवार,विहिप जिला मंत्री कैलाश धाकड़, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अविनाश जीनगर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़,विनय सालवी, अभिषेक प्रजापत,लोकेश कहार,चित्रांश शर्मा, राजेश सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।