11हजार केवी लाइन हटाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिया ज्ञापन

0
296

शाहपुरा-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भीलवाड़ा द्वारा आज सोमवार को जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया ज्ञापन में बताया गया कि भीलवाड़ा शहर के शास्त्री नगर सोलंकी टॉकीज के पास माहेश्वरी भवन के सामने वाली गली में स्थित ओम प्रकाश शर्मा की पुत्री पूनम 15 वर्षीय रात करीब 10:00 बजे घर की बालकनी में खड़ी थी इसलिए उसके घर से सामने से गुजर रही 11000 केवी बिजली की लाइन में हाई वोल्टेज करंट ने पूनम को चपेट में ले लिया जिससे कि उसके शरीर का काफी हिस्सा झुलस गया जिससे विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही दिखाई दी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की यह मांग है कि पूनम का सारा खर्चा विद्युत विभाग द्वारा दिया जावे एवं 11000 केवी लाइन को तुरंत प्रभाव से हटाने का आदेश दिया जाए इसके विरोध में ज्ञापन दिया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।