गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखा सिंह,शहीद बाबा महताब सिंह में अमावस्या पर अखंड पाठ के भोग डाले गये

36

हनुमानगढ़ टाउन स्थित प्रसिद्ध गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखा सिंह,शहीद बाबा महताब सिंह में चौत्र कि अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति भाव से अखंड पाठ के भोग डाले गए। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और इलाके की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए अरदास की गई। इस अवसर पर बाबा जग्गा सिंह, बाबा जोगा सिंह ने श्रद्धालुओं को गुरु घर की सेवा और संगत की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस गुरुद्वारे की सेवा शिरोमणि अकाली दल 96 करोडी, बूढा दल के मुख्य सेवादार बाबा बलबीर सिंह की अगुवाई में की जा रही है। हर माह अमावस्या के दिन यहां विशेष कीर्तन, पाठ और अरदास का आयोजन किया जाता है, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु भाग लेते हैं। गुरुद्वारे में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब के आगे माथा टेका और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए अरदास की। कीर्तन दरबार में रागी जत्थों ने गुरबाणी का सुंदर गायन किया, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। इसके बाद संगत के लिए विशाल गुरु का लंगर आयोजित किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। गुरुद्वारे की सेवा में लगे सेवादारों ने बताया कि यहां आने वाले हर श्रद्धालु को पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ सेवा प्रदान की जाती है। गुरुद्वारे में हर महीने इस तरह के धार्मिक आयोजन किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य समाज में धार्मिक चेतना जागृत करना और गुरु परंपरा को आगे बढ़ाना है। इस मौके पर संगत ने गुरुद्वारे के प्रबंधकों का धन्यवाद किया और सेवा भावना की सराहना की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।