अनुसूचित जाति समाज की समस्याओं के समाधान हेतु अजाक ने सौंपा ज्ञापन

0
48

हनुमानगढ़। डॉ. अंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी-कर्मचारी एसोसिएशन (अजाक) जिला शाखा, हनुमानगढ़ ने सोमवार को अनुसूचित जाति समाज की विभिन्न समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग को लेकर उपाध्यक्ष नत्थू राम के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समाज की महत्वपूर्ण समस्याओं के समाधान हेतु विभागीय स्तर पर तुरंत कार्यवाही की अपील की गई है। ज्ञापन में प्रमुख रूप से उच्च शिक्षा विभाग और आयुष विभाग से संबंधित मुद्दों को उठाया गया। उच्च शिक्षा विभाग के संदर्भ में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना में एससी वर्ग की छात्राओं के लिए न्यूनतम पात्रता अंकों को समान करने और स्कूटी का आवंटन एससी वर्ग की जनसंख्या के अनुपात में 18% करने की मांग की गई। साथ ही, स्वामी विवेकानंद शैक्षणिक उत्कृष्टता छात्रवृत्ति योजना में एससी/एसटी/ओबीसी वर्गों को आरक्षण का लाभ देने और विद्या संबल योजना के अंतर्गत गेस्ट फैकल्टी की भर्ती में आरक्षण का प्रावधान सुनिश्चित करने की अपील की गई। आयुष विभाग में बैकलॉग पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी करने और डीपीसी प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने की मांग भी उठाई गई। अजाक ने मांग की कि सभी विभाग आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को उनके अधिकारों का लाभ देते हुए नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। अजाक के प्रतिनिधियों ने कहा कि पूर्व में भी कई ज्ञापन सौंपे गए हैं, लेकिन समस्याओं का समाधान अब तक नहीं हुआ। संगठन ने जिला प्रशासन से इन मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई की अपील की है। इस मौके पर नत्थू राम, रणजीत सिंह सर्वा, गुरमुख सिंह,  प्रभुदयाल बारोटया, हरिसिंह, डॉ ओमप्रकाश मोशलपुरिया व जागेराम आदि सदस्य उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।