कल होगी पायलट अभिनंदन की वतन वापसी, इमरान खान ने किया ऐलान

5089
32026

नई दिल्ली: पाकिस्तान पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने के लिए तैयार हो गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान कल भारतीय पायलट अभिनंदन वर्धमान को रिहा कर देगा।

इस दौरान इमरान ने कहा कि हम आगे कोई लड़ाई नहीं चाहते हैं, और इसके लिए मैंने कल पीएम नरेंद्र मोदी से भी बात करने की कोशिश की है लेकिन हम जो ये कोशिश कर रहे हैं, उसे कमजोरी न समझा जाए। बता दें कि आज भारत ने पाकिस्‍तान को यह साफ कर दिया था कि विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी को लेकर कोई डील नहीं करेंगा। अगर पाकिस्तान शांति चाहता है तो वह भारत को सबूत दे कि वह आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेंगा तभी भारत की और से कोई बातचीत का प्रस्ताव स्वीकार किया जाएगा।

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी कहा था कि यदि भारतीय वायुसेना के पायलट की वापसी से भारत के साथ तनाव ‘कम’ होता है तो पाकिस्तान इस पर विचार करने को तैयार है। नियंत्रण रेखा के पास भारत और पाकिस्तान की वायु सेनाओं के बीच भीषण संघर्ष के बाद पाकिस्तान ने भारतीय विंग कमांडर को उस समय हिरासत में ले लिया था जब उनका मिग 21 लड़ाकू विमान गिर गया था।

इसके बाद, पाकिस्तान के कई बयान आए, जिसमें से कई झूठे दावें निकले। गौरतलब है कि 26 फरवरी की रात में वायु सेना ने अपनी असैन्‍य कार्रवाई में पाकिस्‍तान के बालाकोट स्‍थ‍ित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद के कैंप को ध्‍वस्‍त कर दिया था। भारत की इस कार्रवाई का पूरी दुनिया ने समर्थन किया जिसे पाकिस्तान बौखला गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली, मुम्बई और सीमावर्ती क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें:
दुनिया का सबसे ऊंचा रुद्राक्ष का शिवलिंग बनकर तैयार, जानिए किस दिन होंगे दर्शन
भारत ने पाकिस्तान को भेजा डिमार्श और डोजियर, जानिए क्या है ये और क्यों पड़ी इसकी जरूरत
लॉन्च हुआ Redmi Note 7-Note 7 Pro, जानिए दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स
Notebook का रोमांटिक सॉन्ग ‘नइ लगदा…’ को बार-बार सुनना चाहेंगा आपका दिल, देखें Video
दुश्मन के हर मकसद के सामने हर भारतीय को दीवार बनकर खड़ा होना है: पीएम मोदी
अपने ही झूठ में फंसा पाकिस्तान, अपने ही F-16 के मलबे को बता रहा था भारतीय विमान

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here