अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट: 38 दोषियों को फांसी की सजा, 13 साल बाद आया फैसला

0
427

गुजरात के अहमदाबाद में 2008 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के मामले में 38 लोगों को फांसी की सजा हुई है। विशेष अदालत ने शुक्रवार को 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है। आपको बता दें कि इस मामले में पहले ही 49 लोगों को दोषी करार दिया जा चुका था।

गौरतलब है कि अहमदाबाद में 26 जुलाई 2008 को सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे। इस धमाके में 70 मिनट के अंदर 56 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक घायल हुए थे। अदालत में इस मामले में 13 साल बाद फैसला सुनाया है।

गौरतलब है कि अहमदाबाद में 26 जुलाई 2008 को सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे। इस धमाके में 70 मिनट के अंदर 56 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक घायल हुए थे। अदालत में इस मामले में 13 साल बाद फैसला सुनाया है।