Photo: सरकारी अधिकारी को भ्रष्टाचारी बताकर अचार के साथ खिलाए नोट

345

गुजरात: अहमदाबाद में सरकारी अधिकारी के मुंह में अचार के साथ नोट ठूसने को लेकर पुलिस ने स्वंय सेवी संस्था (एनजीओ) के 30 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके कवरेज के लिए मीडिया को भी बुलाया गया था। यह घटना कुछ टीवी चैनलों द्वारा टेलिकास्ट की गई थी।

अहमदाबाद नगर निगम न्यू वेस्ट जोन के प्रोफेशनल टैक्स डिपार्टमेंट में असिटेंट मैनेजर के पद पर तैनात धरमिन व्यास (पीड़ित) ने पुलिस में लोक रक्षक सेवा समिति के कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। अहमदाबाद मिरर में छपी खबर के मुताबिक इंस्पेक्टर बी जे सरवैया ने कहा कि एजनीजी के अध्यक्ष पृथ्वी भट्ट को सरकारी अधिकारी पर हमला करने और बलवा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि सरकारी अधिकारी ने भट्ट और एनजीओ के अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि इन लोगों ने दफ्तर में आकर हंगामा किया और उन्हें अचार के साथ जबरदस्ती नोट खिलाया गया। जब मैंने इसका विरोध किया तो इन लोगों ने जबरदस्ती मुंह खोलकर नोट ठूंसा। पुलिस ने बताया कि भट्ट को गिरफ्तार कर लिया है।

man_forced_to_eat_notes_4

गिरफ्तारी से पहले भट्ट ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और आगे भी अधिकारियों को सबक सीखाने के लिए इस तरह के प्रोग्राम चलाए जाएंगे। कुछ दिन पहले भी हमने एक एएमसी अधिकारी को सीवर का पानी पिलाया था ताकि उन्हें इस बात का पता चल सके कि लोगों लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण कितना कष्ट उठाना पड़ता है।

man_forced_to_eat_notes_1

उन्होंने व्यास पर भ्रष्टाचारी होने का आरोप लगाया है। व्यास ने मीडिया से कहा कि वह इन लोगो से अपनी पूरी जिंदगी में कभी नहीं मिले हैं। वो लोग मेरे ऑफिस में घुस आए और मेरे साथ जबरदस्ती की। किसी ने मुझे यह नहीं बताया कि उन्हें मुझसे क्या शिकायत है।