आग्रोहा विकास ट्रस्ट ने लगाया अन्नकूट का भण्डारा

298

हनुमानगढ़। अग्रोहा विकास ट्रस्ट की हनुमानगढ़ टाऊन इकाई के महाराजा अग्रसेन भवन में ट्रस्ट के सदस्यों के सहयोग से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली मिलन समारोह के उपलक्ष में सभी नागरिकों के लिए श्री अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। सुबह 12 बजे महाराजा अग्रसेन जी कि आरती कर भोग लगाया गया उसके पश्चात् दोपहर 12.15 बजे से प्रसाद वितरण प्रारम्भ किया व ट्रस्ट के सभी सदस्यों व आए हुए अतिथियों ने भी ने बढ़.चढ़ कर पूरी लगन व आस्था से प्रसाद वितरण के कार्य में सहयोग किया। इस पर्व महोत्सव में ट्रस्ट के अन्य सदस्यों के साथ जिला संयोजक रतनलाल नागौरी, अध्यक्ष सतीश बंसल, सचिव वीपी गोयल, सुरेश गुप्ताट,एडवोकेट जगदीश गुप्ता , पुरषोत्मक दादरी, राजकुमार अग्रवाल, सत्यनारायण चमड़ीया, ओ.पी.हिसारीया, सागर लड्ढा, अरूण अग्रवाल, पूर्व प्राचार्य  सुरेन्द्र पाल गुप्ता, शंकर गुप्ता, विनोद दादरी,संत लाल,अनिल जैन, कृष्ण अवतार गोयल   अशोक अग्रवाल, ठेकेदार अमित गोयल, पुरुषोत्तम बंसल, विशंभर राजगढ़िया, विजय रोता गोविंदा लड्डा देसी घी वाले आदि  एवम सर्व समाज के लोग  ने उपस्थित होकर भंडारा ग्रहण किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।