कृषि पर्यवेक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

233

संवाददाता भीलवाड़ा। जहाजपुर क्षेत्र कृषि विभाग के समस्त कार्मिकों द्वारा मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री के नाम तहसीलदार जहाजपुर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे खरीफ 2021फसल कटाई प्रयोग ऑन लाइन नही करने बाबत ज्ञापन दिया गया l कृषि पर्यवेक्षकों ने बताया कि सगठन कि18 सूत्रीय मागों का जब तक समाधान नही हो जाता तब तक ऑन लाइन कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा। ये निर्णय कृषि पर्यवेक्षक सयुक्त समन्वय समिति व अखिल राजस्थान राज्य कृषि पर्यवेक्षक संगठन द्वारा लिया गया है lइस मौके पर जिला सयोजक अजय कुमार मीणा, सहायक कृषि अधिकारी (नोडल) भगवत सिंह, तहसील अध्यक्ष सुरेश कुमार मीणा, जिला मीडिया प्रभारी सीताराम मीणा, लेखराज चौधरी, राजेश सुथार, ममता मीणा व तहसील के समस्त कृषि विभागीय अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।