कृषि पर्यवेक्षकों ने किया ऑनलाइन फसल कटाई का विरोध

0
157

संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त समन्वय समिति ने तहसीलदार कोटड़ी को ज्ञापन भेजकर फसल कटाई प्रयोग जिसके ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार करने के निर्णय से अवगत करवाया है। समिति के प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देशों का हवाला देते हुए बताया है कि 18 सूत्रीय विभागीय मांगे जब तक पूरी नहीं होगी तब तक सभी प्रकार के विभागीय ऑनलाइन कार्य के साथ साथ राजस्व फसल कटाई प्रयोग भी ऑनलाइन किया जाना संभव नहीं होगा ।इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी के प्रदेश संयुक्त मंत्री खेमराज मीणा, संगठन के कलस्टर अध्यक्ष अनिल तिवाड़ी, उपाध्यक्ष अजय कुमार मीणा, मीडिया प्रभारी सीताराम मीणा, संगठन के सुरेश कुमार मीणा, राजेश कुमार खाती, सत्येंद्र कुमार मीणा, ओम प्रकाश मीणा, बद्री लाल बेरवा, तहसील कोटडी के समस्त कृषि पर्यवेक्षक व सहायक कृषि अधिकारी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।