बनेडा मे कृषि पर्यवेक्षको ने संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 19 सुत्री मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन

0
351

शाहपुरा-अखिल राजस्थान राज्य कृषि पर्यवेक्षक संगठन व संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में बनेड़ा तहसील के समस्त कृषि पर्यवेक्षकों व सहायक कृषि अधिकारियों ने अपनी 19 सूत्रीय मांगो को लेकर उपखंड अधिकारी सुनील पंवार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन मे मुख्यतः कृषि पर्यवेक्षको 3600 ग्रेड पे देने की मांग , कृषि पर्यवेक्षको को गैर कृषि कार्यो से मुक्त रखने , हार्ड डयुटी अलाउंस देने, कृषि पर्यवेक्षको से सहायक कृषि अधिकारी का पदोन्नति कोटा 60 प्रतिशत करने, जैसी 19 सुत्रीय मांगे ज्ञापन मे रखी गयी ज्ञापन देते समय सहायक कृषि अधिकारी कल्याण सिंह राणावत डाबला, कृषि पर्यवेक्षक विनोद धाकड़ घरटा, बंशी लाल बलाई रुपाहेलीखुर्द, सलीम खां मंसूरी रायसिंहपुरा, मुकेश कुमार शर्मा महुआ खुर्द, रामनारायण बलाई सरदारनगर, जमील खां पठान बनेडा, अजीज मोहम्मद अंसारी बनेड़ा, खेमराज मीणा बामणिया, ख्यालीलाल कुमावत बल्दरखा, नारायण लाल कुमावत कुंडिया कलां, महावीर प्रसाद पारीक बबराणा, आदि ,उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।