जिला परिषद में कृषि आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

0
131

हनुमानगढ़। जंक्शन जिला परिषद में कृषि आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय अधिकारी डॉ. सुवालाल जाट, निदेशक समेती आत्मा, जयपुर की उपस्थिति एवं निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलक्टर रूकमणी रियार की अध्यक्षता ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि भुपेन्द्र चौधरी, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाख़ड़, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, पंचायत समिति प्रधान सोहन ढिल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिद्धु थे। कार्यशाला में जिले के प्रगतिशील कृषकों, जनप्रतिनिधियों, कृषि एवं सम्बन्ध विभागों के अधिकारीयों द्वारा भाग लिया गया। कृषि बजट कार्यशाला में वर्ष 2022-23 में कृषि एवं सम्बन्ध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 कृषकों जिसमें हनुमानगढ़ के गांव सतीपुरा के बलराज सिंह सतीपुरा, भादरा से जगदीश कुमार,  टिब्बी से संदीप कुमार, रावतसर से जगदीश शर्मा, नोहर से सुरेन्द्र कुमार, पीलीबंगा से राकेश कुमार, भादरा से रमेश कुमार, पीलीबंगा से मलकीत सिंह, टिब्बी से सुशीला को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व 25 हजार रूपये का चौक देकर सम्मानित किया।

जिला कलक्टर रूकमनी रियार सिहाग ने उपस्थित प्रतिभागियों को कृषि बजट में किये गये प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होने अन्य जन कल्याणकारीकारी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रशासन गांवों के संग अभियान और महंगाई राहत कैंप के बारे में सविस्तार चर्चा की। विधायक प्रतिनिधि भुपेन्द्र चौधरी द्वारा सिंचाई विभाग के खाले निर्माण, मरम्मत, पशुपालन विभाग द्वारा स्थापित की जा रही नंदीशालाओं, कृषि विपणन विभाग द्वारा विकसित की जाने वाली मूलभूत सुविधाओं के सम्बन्ध में की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में चर्चा की। समस्त योजनाओं की जानकारी एवं ऑनलाईन आवेदन करने के बारे में बताया साथ ही राजकिसान सुविधा एप के फोल्डर का जिला कलक्टर व समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा विमोचन किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।