चिरंजीव योजना का लाभ नहीं मिलने पर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया बोले कलेक्टर से बात करूंगा

0
144

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया का संक्षिप्त दोरा रहा जिसमें शाहपुरा के रविशंकर सोनी ने पिछले एक साल से चिरंजीवी योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की और बताया कि भीलवाड़ा सीएमएचओ के कारण राजस्थान सरकार के चार मंत्रियों सहित मुख्यमंत्री राज्यपाल प्रधानमंत्री राष्ट्रपति तक लगभग 35 शिकायत कर चुके हैं लेकिन चिरंजीवी योजना का लाभ नहीं मिला तब कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि वैसे तो कलेक्टर को पावर दे दिए गए हैं लेकिन मैं स्वयं इस मामले में कलेक्टर से बात करूंगा जानकारी के अनुसार शाहपुरा में दोपहर को अचानक कृषि मंत्री लालचंद कटारिया पहुंचे और गौशाला का निरीक्षण किया और शाहपुरा के राज परिवार से क्षेत्र की समस्या को लेकर बातचीत की जहां राज परिवार के शत्रुसाल सिंह ने बाईपास को लेकर चर्चा की शाहपुरा के रवि शंकर सोनी ने कृषि मंत्री को बताया कि पिछले एक साल से चिरंजीव योजना लाभ लेने के लिए भटक रहा है और सरकार के मंत्रियों से लेकर राष्ट्रपति तक गुहार लगा चुका है लेकिन से चिरंजीवी योजना का लाभ नहीं मिला तब कृषि मंत्री ने कहा किस कारण से आपको लाभ नहीं मिला और क्या कह रहे हैं तब फरियादी रविशंकर सोनी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होते वक्त जो हस्ताक्षर कराए जाते हैं उनको आधार बनाया गया और उनको लाभ नहीं दे रहे हैं तब कृषि मंत्री ने कहा वैसे तो कलेक्टर को पावर दे दिया गया है लेकिन मैं स्वयं इस मामले को लेकर बातचीत करूंगा इसके बाद कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने राज परिवार से औपचारिक मुलाकात की और बनेड़ा दरबार कि शोक सभा में भाग लेकर अजमेर होते हुए जयपुर पहुंचे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं