अग्रवाल समाज बनाएगा 5 अरब रुपए का महालक्ष्मी का मंदिर

0
314

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा अग्रवाल समाज द्वारा 5 अरब रुपए का महालक्ष्मी का मंदिर का निर्माण करवाएगा इस उद्देश्य को लेकर संपूर्ण भारत में अग्रवाल समाज के प्रत्येक घर से एक रुपैया एवं एक ईट का लक्ष्य रखकर समाज के सहयोग से महालक्ष्मी मंदिर का निर्माण करेगा जानकारी के अनुसार कमलेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज की महालक्ष्मी मंदिर निर्माण को लेकर पूरे भारतवर्ष में निकली रथयात्रा दोपहर शाहपुरा में पहुंची जिसका अग्रवाल समाज ने और शाहपुरा कस्बा वासियों ने पुष्प वर्षा कर रथ यात्रा का स्वागत किया एवं रथ मैं विराजित लक्ष्मी की प्रतिमा का विधिवत आरती उतारकर पूजन किया शाहपुरा अग्रवाल समाज द्वारा रथ यात्रा को ढोल नगाड़े के साथ वाहन रैली एवं पैदल शोभा यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गो से निकालते हुए अग्रवाल समाज के प्रत्येक घर में पहुंची और विधिवत महालक्ष्मी का पूजन कर श्रद्धा अनुसार ईट एवं राशि स्वेच्छा से भेंट की देर शाम शोभा यात्रा 300 वर्ष पुराने अग्रवाल समाज के जगदीश मंदिर पहुंची जहां सभा मे स्वच्छ भारत ब्रांड एंबेसडर एवं पश्चिम अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष केके गुप्ता एवं राजस्थान प्रदेश महामंत्री राकेश बूबना ने संबोधित किया इस मौके पर राजकुमार अग्रवाल,इच्छाराम अग्रवाल, आदित्य गोयल ,शंकर अग्रवाल, सूरज अग्रवाल ,आयुष अग्रवाल दिनेश अग्रवाल ,लोकेश अग्रवाल ,गोलू अर्पित अग्रवाल ,रामसहाय अग्रवाल, सहित महिलाएं भी उपस्थित रहे और अग्रवाल समाज की सहभागिता में सहयोग प्रदान किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।