समाज के जरूरतमंद तबके को लाभ देने के लिये अग्रवाल समाज ने चलाई विभिन्न योजनाएं

286
हनुमानगढ़। अग्रवाल समाज समिति हनुमानगढ़ जंक्शन की बैठक बुधवार को जंक्शन अग्रसैन भवन में अध्यक्ष गणेशराज बंसल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समाज के उत्थान पर चर्चा की गई साथ ही समाज में विवाह शादी, जन्म मृत्यु पर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिये चर्चा की गई। समिति सचिव अमरनाथ सिंगला ने बताया कि समाज के जरूरतमंद तबके की सहायता के लिये अग्रवाल समाज समिति हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा अनेकों योजनाओं की शुरूवात की गई है जिसमें असहाय विधवा पेंशन, असहाय वृद्ध-वृद्ध पेंशन योजना, असहाय बीमार के इलाज हेतु, निर्धन छात्र छात्राओं की छात्रवृति, जरूरतमंद कन्याओं की शादी, महिलाओं के लिये निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण योजनाएं चलाई गई है। उन्होने बताया कि इन योजनाओं का जरूरतमंद परिवारों को लाभ देने के लिये अग्र सहायता कोष का गठन किया गया है जिससे उक्त योजनाओं में आर्थिक सहायता देकर समाज के जरूरतमंद परिवारों को लाभान्वित किया जायेगा। उन्होने बताया कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिये समाज के असहाय व जरूरतमंद तबके को एक उचित प्रक्रिया के माध्यम से प्रार्थना पत्र समिति अध्यक्ष के नाम लिखना होगा जिसका सदन में चर्चा कर इस योजना का लाभ दिया जायेगा। समिति अध्यक्ष गणेशराज बंसल ने बताया कि उक्त योजनाओं को चलाने का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना व आर्थिक सहायता कर समाज के बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखना है। उन्होने बताया कि समाज के जरूरतमंद तबके की सहायता के लिये समाज सदैव अग्रसर रहेगा। उन्होने बताया कि पूर्व में भी समाज के द्वारा जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिये अनेकों कदम उठाये गये है और भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रहेगे। इस मौके पर समिति अध्यक्ष गणेशराज बंसल, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग, सतीश कुमार, सचिव अमरनाथ सिंगला, उपसचिव विक्रम गोयल, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र बंसल डिम्पल, प्रचारमंत्री सुरेश मित्तल, संगठन मंत्री नीरज कुमार गर्ग, रमेश कुमार सिंगला, ओपी अग्रवाल, मथरादास बंसल, पोकरमल चमड़िया, डॉ. कपूरी लाल गर्ग, रमेश गर्ग, भगवानदास बंसल, गौरचंद अग्रवाल, अशोक कुमार गर्ग, सुभाष बंसल व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।