आंदोलनरत किसानों का करेंगे आर्थिक सहयोग

287
चकज्वाला सिंहवाला से किसानों का जत्था शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए हुए रवाना
हनुमानगढ़।ग्रामपंचायत चकज्वालासिंह वाला से मंगलवार   किसानो का जत्था  शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए रवाना हुआ। रवानगी से गावँ के किसानों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए दिल्ली के बोर्डरों पर डेरा डाल आंदोलन कर रहे विभिन्न किसान जत्थेबंदियों को आर्थिक सहयोग देने का निर्णय लिया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए रविन्द्र सिंह ने कहा  कि दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसान देश के समस्त किसानों के हक अधिकारों के लिए सड़कों पर डेरा डाल आंदोलन कर रहे है और उनकी हरसम्भव सहायता करना हमारा नैतिक दायित्व बनता है।उन्होंने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से प्रतिबिघा 100 रुपए के हिसाब से आंदोलन में सहयोग के लिए  चंदा देने की घोषणा की ओर अन्य गांवों के किसानों को भी आर्थिक सहयोग देने के लिए प्रेरित करने का निर्णय लिया गया।रविन्द्र सिंह ने बताया कि गांव से हर सप्ताह किसान शाहजहापुर रवाना होकर आंदोलन को मजबूती देने का काम करेंगे।बैठक के पश्चात कमलदीप सिंह,बाबा बिंदर सिंह,बाबा नक्षत्र सिंह,रविन्द्र सिंह,प्रीतपाल सिंह,कमलजीत सिंह,सोनी चाचा,जोगेंद्र सिंह बाबा,जरनैल सिंह,बलजिंदर सिंह,जसवंत सिंह,लाल सिंह,रिष्पिंदर सिंह,जस्सा सिंह,हरमन सिंह,इकबाल सिंह, हरदेव सिंह,गगनदीप सिंह,महकदीप सिंह,जोर सिंह,गोरा सिंह,रतनजोत सिंह,सोनू शर्मा आदि किसान दिल्ली रवाना हुए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।