अग्रवाल समाज समिति करेगी निःशुल्क धर्मार्थ लेबोरेट्री का संचालन, भवन निर्माण का किया शुभारंभ

57
हनुमानगढ़। अग्रवाल समाज समिति हनुमानगढ़ जंक्शन ने समाज सेवा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए निःशुल्क धर्मार्थ लेबोरेट्री का निर्माण शुरू कर दिया है। इस लेबोरेट्री की आधारशिला समिति के अध्यक्ष विधायक गणेशराज बंसल, सचिव अमरनाथ सिंगला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहित बलाडिया, सहसचिव प्रिंस गर्ग, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र बंसल डिम्पल, प्रचारमंत्री गोपाल जिन्दल, विधि मंत्री अरूण अग्रवाल, कार्यकारणी सदस्य प्रवीण गोयल, महिला समिति अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष कमलेश गर्ग, सचिव मोनिका जिंदल, सहसचिव मनीषासिंगला, संगठन मंत्री वनिता सिंगला, विधि मंत्री सरोज अग्रवाल, सांस्कृतिक मंत्री रेखा बंसल, राज मित्तल, मीना गर्ग, संतोष बंसल,रिनू बंसल सहित समस्त समाज सदस्यों ने रखी।
इस पहल का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क प्रदान करना है। समिति सचिव अमरनाथ सिंगला ने बताया कि इस लेबोरेट्री में खून से संबंधित समस्त प्रकार की जांचें निःशुल्क की जाएंगी। यह पहल समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगी। सिंगला ने बताया कि समिति इस लेबोरेट्री को आधुनिक उपकरणों और प्रशिक्षित कर्मचारियों से सुसज्जित करेगी, जिससे मरीजों को त्वरित और सटीक जांच रिपोर्ट मिल सके। उन्होंने बताया कि उक्त पार्क में बुजुर्गों एवं युवाओं के लिए ओपन जिम की भी व्यवस्था की गई है, जो की विधायक गणेश राज बंसल की सौगात है। उक्त ओपन जिम से युवा और बुजुर्ग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकेंगे और शारीरिक रूप से मजबूत बनेंगे। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष विधायक गणेशराज बंसल ने समाज की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस लेबोरेट्री का संचालन अग्रवाल समाज समिति द्वारा किया जाएगा, जिससे समाज के हर वर्ग को लाभ मिलेगा।
बंसल ने इस तरह की सेवाओं को समाज के लिए प्रेरणादायक बताते हुए इसे जनसेवा का अनूठा उदाहरण बताया। इस अवसर पर अशोक गर्ग (ठेकेदार), दुर्गादास अग्रवाल और सुभाष बंसल का भी विशेष सम्मान किया गया। समिति के अध्यक्ष गणेशराज बंसल सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने इन तीनों को शॉल ओढ़ाकर उनके योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रचारमंत्री गोपाल जिन्दल ने बताया कि उक्त तीनों समाजसेवी पहले भी पार्क निर्माण और अन्य समाजसेवा परियोजनाओं में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। अग्रवाल समाज समिति ने इस लेबोरेट्री के निर्माण में समाज के सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की है। समिति का उद्देश्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाना है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग और क्षेत्रीय निवासी उपस्थित रहे। अग्रवाल समाज समिति का यह कदम न केवल समाजसेवा का प्रतीक है, बल्कि समाज को एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा भी देता है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।