हनुमानगढ़। अग्रवाल समाज समिति का सदस्यता अभियान समाप्त हो गया। कार्यकारणी के समस्त सदस्यों ने अग्रसैन भवन पहुचकर सदस्या अभियान की समाप्ति की। समिति सचिव अमरनाथ सिंगला ने बताया कि 01 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक नये सदस्यों को जोड़ने का अभियान चलाया गया जिसमें समस्त समाज के सहयोग से 2666 मत बने है। उन्होने बताया कि 18 दिसम्बर को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा, 19 व 20 दिसम्बर को आपत्ति व निस्तारण किये जायेगा व 22 दिसम्बर को अंतिम मतदाता सूचि का प्रकाशन होगा।
उक्त चुनावी प्रकिया के लिए चुनाव अधिकारी एडवोकेट ओमप्रकाश अग्रवाल, एडवोकेट द्वारका दास गर्ग व भूपेंदर बलड़िया को नियुक्त किया गया। प्रचारमंत्री गोपाल जिंदल ने बताया कि सदस्यता अभियान के बाद 24 दिसम्बर को आमसभा की बैठक का आयोजन अग्रसैन भवन में सुबह 10 बजे होगा जिसमें आगामी कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा की जायेगी। इस मौके पर अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष गणेशराज बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहित बलाडिया, सचिव अमरनाथ सिंगला, सहसचिव प्रिंस गर्ग, संगठन मंत्री पारस गर्ग, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र बंसल डिम्पल, प्रचारमंत्री गोपाल जिन्दल, विधि मंत्री अरूण अग्रवाल, कार्यकारणी सदस्य प्रवीण गोयल मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।