हनुमानगढ़। अग्रवाल समाज समिति व महिला उपसमिति की बैठक मंगलवार को अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष व विधायक गणेशराज बंसल व महिला अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में अग्रवाल समाज समिति व महिला उपसमिति द्वारा समाज को एकजुट करने व समाज के गरीब तबके के उत्थान पर चर्चा की गई। बैठक में 11 अगस्त को क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर विशाल सुन्दरकांड पाठ का आयोजन करवाने पर सहमति बनी। विधायक गणेशराज बंसल के आह्वान पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा अनुरूप 11 अगस्त को सुबह महाराजा अग्रसैन पार्क में पर्यावरण संरक्षण के तहत सघन वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया, जिसमें समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपनी भागीदारी करेगा। अग्रवाल महिला विंग अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल ने बताया कि बालाजी महाराज की कृपा क्षेत्र पर बनी रहे इसी उद्देश्य से उक्त सुन्दरकांड पाठ का आयोजन करवाया जा रहा है।
अग्रवाल समाज समिति सचिव अमरनाथ सिंगला ने बैठक में महाराजा अग्रसैन पार्क में आमजन की सुविधा के लिए लैबोरेट्री खोलने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे समस्त सदस्यों ने सहमति से पास किया। विधायक गणेशराज बंसल ने कहा कि जल्द ही महाराजा अग्रसैन पार्क में बच्चों के लिए झूल्ले व ओपन जिम की व्यवस्था करवाई जायेगी। इस मौके पर अग्रवाल समाज समिति सचिव अमरनाथ सिंगला, उपाध्यक्ष सुमित गर्ग, उप सचिव प्रिंस गर्ग, कोषाध्यक्ष देवेंद्र बंसल डिम्पल, विधि मंत्री अरुण अग्रवाल, रमन गर्ग, प्रवीण गोयल, महिला विंग अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष कमलेश गर्ग, सचिव मोनिका जिंदल, सहसचिव मनीषा सिंगला, संगठन मंत्री वनिता सिंगला, विधि मंत्री सरोज अग्रवाल, सांस्कृतिक मंत्री रेखा बंसल, रिनु बंसल, संरक्षण मंडल से एडवोकेट मंजुला अग्रवाल, दर्शना अग्रवाल, मीना बंसल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।