फिर, पति के सामने पत्नी से गैंगरैप, पीड़ित दंपति के सामने संदिग्धों की परेड

फिर से वही सवाल छोड़ कर जाती है कि हमारी बहन बेटियां और पत्नियां सुरक्षित कहां पर हैं ? इस तरीके की घटनाओं को रोकने के लिए कुछ भी नहीं हैं ? बस घटना के घटने के बाद लकीर पीटने मात्र को पुलिस हैं ? मान लीजिये अपराधियों को फांसी भी मिल जायेगी पर इस से उस महिला को क्या मिलेगा ?

0
826

आगरा: एक बार फिर पति के सामने पत्नि से गैंग रैप का मामला सामने आया है, अभी तक कि जानकारी के अनुसार, पीड़िता जालौन जिले की रहने वाली है और पीड़िता का पति जयपुर में पानी-पूरी बेचने का काम करता है। गुरुवार रात को पति- पत्नी जयपुर से जालौन लौट रहे थे और देर रात आगरा से औरेया पहुंचे थे । यहां से जालौन की तरह जाने वाली गाड़ी का इंतजार कर रहे थे ।

लूटपाट के बाद किया गैंगरेप
इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक लोडर ड्राइवर ने उन्हें जालौन छोड़ने की बात कही और पति-पत्नी दोनों लोडर में बैठ कर जालौन के लिए चल पड़े। रास्ते में सहाब मोड़ के पास औरैया-जालौन हाईवे पर कुछ बदमाशों ने गाड़ी रूकवाई और दंपति को बंधक बनाकर लूटपाट करने लगे। लूटपाट के बाद बदमाश महिला को खेतों में ले गए और 8 बदमाशों ने उसके साथ गैंगरेप किया।

DIG ने गठित की 5 पुलिस टीम
गैंगरेप की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। डीआईजी शरद सचान ने मौका-ए-वारदात का मुआयना करने के बाद पुलिस की 5 टीमें बनाई। डीआईजी ने पीड़ित दंपति से भी काफी घंटों तक पूछताछ की। पुलिस ने इस केस की शुरूआती पड़ताल के बाद करीब 20 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी हैं ।

पीड़ित दंपति के सामने संदिग्धों की परेड
डीआईजी शरद सचान ने बताया कि पुलिस टीम पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना के दौरान डायल 100 और गश्त कर रहे पुलिसकर्मी कहां थे ? डीआईजी ने कहा, लापरवाही बरतने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को हरगिज बख्शा नहीं जाएगा। संदिग्धों की पीड़ित दंपति के सामने परेड करवाई जाएगी, कानपुर जोन के आईजी जकी अहमद के आदेश के बाद औरैया पुलिस भी केस की जांच कर रही है ।

सवाल – उस महिला को क्या मिलेगा ????
अगर पुलिस की माने तो इस वारदात के अपराधियों को जल्दी से सजा मिल जायेगी परन्तु ये वारदात फिर से वही सवाल छोड़ कर जाती है कि हमारी बहन, बेटियां और पत्नियां सुरक्षित कहां पर हैं ? इस तरीके की घटनाओं को रोकने के लिए कुछ भी नहीं हैं ? बस घटना के घटने के बाद लकीर पीटने मात्र को पुलिस हैं ? मान लीजिये अपराधियों को फांसी भी मिल जायेगी पर इस से उस महिला को क्या मिलेगा ???? जरा सोचिएं कि सांप के गुजरने के बाद लकीर पिटनी है या सांप को ही मार देना चाहिए ??

अन्य खबरों के लिए लिंक पर किल्क कीजिए:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)