ढाई माह बाद धनोप माता मंदिर दानपेटी से निकले 11 लाख 17 हजार रूपये।

1705

संवाददाता भीलवाड़ा। मेवाड़ के प्रसिद्ध शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर पर ढाई महीने बाद बुधवार को दानपेटी खोली। अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत,सचिव रमेश चंद्र पंडा, प्रदीप पंडा, केलाश पंडा , मदनलाल पंडा के सानिध्य में सुबह आरती के बाद दानपेटी खोली जिसकी गिनती सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चली। अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत ने बताया कि दानपेटी से 11लाख 16 हजार ‌871 रुपए की राशि निकली। ढाई माह से जन अनुशासन वीकेंड कर्फ्यू व लॉकडाउन रहा उसके बावजूद भी माता की बड़ी महिमा व भक्तों की आराधना से धनोप शक्तिपीठ आस्था का प्रतीक रहा। राशि की गिनती करने में राणावत व ट्रस्टीयो के साथ महेश चंद्र जोशी, छोटू लाल दरोगा, विशाल पंडा, महावीर वैष्णव, लालाराम, जोनू, पवन कीर तथा यात्रियों का सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।