सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षको का सम्मान समारोह आयोजित।

0
199

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा क्षेत्र के सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षकों का सम्मान समारोह राठौड फार्म हाउस में आयोजित किया गया जानकारी के अनुसार शंकर सिंह राठौड ने बताया कि शाहपुरा ब्लॉक के समस्त शारीरिक शिक्षकों द्वारा सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षकों का हर वर्ष सम्मान समारोह की प्रथा चली आ रही है जिसमें सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है लेकिन कोरोना काल के कारण अब आयोजित किया गया है
जानकारी के अनुसार 12 शारीरिक शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सेवानिवृत्त कोच मनोहर सिंह यादव, सलीम खा पठान, गनी मोहम्मद, सत्यनारायण चंदेल ,रामस्वरूप खटीक, राजकुमारी भाटी ,आमिन खा, नंदलाल नायक, छगन लाल खटीक, पुष्पेंदर सिंह हाडा, देवकिशन गुर्जर, कैलाश आचार्य आदि के सेवानिवृत्त होने के पश्चात राठौड फार्म हाउस में शाहपुरा ब्लॉक के सारे शिक्षकों गोपाल कृष्ण सुल्तानिया श्यामसुंदर पोरवाल शंकर सिंह राठौड़ आदि ब्लॉक के शारीरिक शिक्षकों ने सम्मान समारोह आयोजित किया और सेवानिवृत्त 12 शिक्षकों का माला तिलक पगडी उपहार के साथ सम्मान किया और परिपाटी अनुसार स्वरुचिभोज आयोजन कर अतिथियों का आभार प्रकट किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।