लोकअदालत के हस्तक्षेप एवं आदेश के बाद त्रिमूर्ति चौराहे पर 3 माह से क्षतिग्रस्त नाले का निर्माण

0
147

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा परिवादी पंकज सुगंधी द्वारा शाहपुरा नगर पालिका द्वारा द्वेषता से नाला तोड़ने के आरोप लगाने पर लोकअदालत के हस्तक्षेप के बाद आदेश की पालना करते हुए नाले का निर्माण कार्य आरंभ हो गया एवं नगरपालिका के चुंगी नाके से अवरोध लगाने से पूरे दिन भर जनता को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ा जानकारी के अनुसार लगभग 3 माह पूर्व सफाई के नाम पर नगर पालिका ने नाले को तोड़ दिया एवं खुला छोड़ दिया जिससे परिवादी प्रतिष्ठान वाले के आने जाने का रास्ता बंद हो गया जिसको लेकर मौखिक एवं लिखित शिकायत की गई लेकिन कार्यवाही नहीं होने पर लोकअदालत का सहारा लिया गया और लोक अदालत ने राहत देते हुए लिखित में कहा कि वर्षा को मध्य नजर रखते हुए तुरंत राहत प्रदान की जाए एवं लोक अदालत को सूचित किया जाए आदेश प्रदान किए एवं आदेश की पालना 1 महीने में पूर्ण करने को कहा गौरतलब है कि इस कार्य में लाखों रुपए खर्च किए जाएंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।