चातुर्मास की घोषणा के पश्चात आचार्य रामदयाल जी बोले अबकी बार अबकी बार अबकी बार “राम की सरकार

0
168

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय का महाकुंभ पांच दिवसीय फूल डोलमहोत्सव राम नाम एवं भक्ति के साथ संपन्न हुआ। जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के रामनिवास धाम में अभिजीत मुहूर्त में 15वें वर्तमान आचार्य स्वामी रामदयाल महाराज ने शाहपुरा धाम में चातुर्मास करने की घोषणा बारादरी की गादीजी पर विराजित होकर की आचार्य रामदयाल जी महाराज ने शब्दों से दूसरे रूप में मोदी सरकार के आने की बात कह डाली फूल डोल महोत्सव में ब्रह्म मुहूर्त में सैकड़ो हजारों भक्तों ने रामचरण जी महाराज की समाधि स्तंभ जी के दर्शन किए बारादरी में आचार्य के प्रवचन हुए नया बाजार राम मेडिया से विधिवत परिपाटी परंपरा अनुसार अणभै वाणीजी की शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए रामनिवास धाम पहुंची चिट्ठी वाचन के पश्चात शाहपुरा में चातुर्मास की घोषणा की गई.

शाहपुरा वासियों ने रंग गुलाल के साथ उत्सव मनाया संतो के पंगत प्रसाद एवं आचार्य के महाप्रसाद भक्तों द्वारा ग्रहण किया गया प्रेस से वार्ता के दौरान आचार्य रामदयाल जी महाराज ने कहा कि शाहपुरा के भक्तों के आग्रह आत्मीय प्रेम के साथ अबकी बार शाहपुरा अबकी बार शाहपुरा अबकी बार शाहपुरा कहते हुए राजनीतिक तंज के रूप में कहा पूरे देश के अंदर लग रहा है अबकी बार अबकी बार अबकी बार “राम सरकार”कहकर मोदी सरकार आने की बात इशारों में कही साथ ही राष्ट्र की मंगल कामना करते हुए कहा की शाहपुरा स्वच्छता में अव्वल रहेगा हमारी अपनी राम की संस्कृति है जिसकी पूरे विश्व में पहचान है एवं शाहपुरा रामचरण जी महाराज के चरणों एवं धरती पर शाहपुरा नया जिला बनने के पश्चात भक्ति का आनंद चातुर्मास यही होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।