जनता और पुलिस आमने-सामने काले झंडे दिखाने के पश्चात पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर मारा

0
171

शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर शाहपुरा को जिला घोषित करने के पश्चात सीमांकन को लेकर क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त हो गया और उसके जिम्मेदार शाहपुरा विधायक एवं राजस्व मंत्री के हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए मुख्यतः गुलाबपुरा हुरडा को हटाने का विरोध एवं मांडलगढ़ और बिजोलिया आदि क्षेत्रों को परिसीमन शाहपुरा जिले से हटाकर भीलवाड़ा जिले में शामिल करने का विरोध करते हुए तीन दिवस से शाहपुरा कस्बा शाहपुरा संघर्ष समिति के नेतृत्व में पुणेतया बंद रहा आज सोमवार को राजस्थान सरकार द्वारा प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय मैं नवसृजित जिला का कार्यक्रम रखा गया था.

शाहपुरा संघर्ष समिति एवं अभिभाषक संस्थान सहित आसपास के क्षेत्र के नागरिकों द्वारा त्रिमूर्ति चौराहे से शाहपुरा जिला अस्पताल के समक्ष शांति मय विरोध प्रदर्शन उग्र होकर कार्यक्रम स्थल कॉलेज के सामने सैकड़ों जनों ने राजस्थान सरकार अशोक गहलोत राजस्व मंत्री एवं शाहपुरा विधायक आदि के विरोध में नारे लगाए एवं सड़कों पर बैठकर शांति से प्रदर्शन करते रहे पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे एवं समझाइश करते रहे राजा राजस्थान सरकार के मंत्री महेश जोशी के आने के पश्चात जनता उग्र हो गए एवं कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने काले झंडे दिखाए एवं मुख्य मार्ग को रोककर नारेबाजी करने लगे एवं कार्यक्रम स्थल पर जाने लगे उग्र भीड़ को देखकर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर दिया और भीड़ को खदेड़ दिया.

जिसमें दर्जनों घायल हुए लाठीचार्ज के 10 मिनट पश्चात कॉलेज के सामने प्रदर्शनकारी सड़कों पर बैठ गए और विरोध में नारेबाजी की पुलिस ने समझा की एवं अभिभाषक संस्था एवं शाहपुरा संघर्ष समिति ने शांतिपूर्ण तरीके से राजस्थान सरकार के मंत्री महेश जोशी को ज्ञापन सौंपा महेश जोशी ने शाहपुरा की जनता की आवाज मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया शाहपुरा संघर्ष समिति एवं जनता पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की मांग की शाम तक त्रिमूर्ति चौराहे पर धरना प्रदर्शन जारी रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।