भजन कीर्तन कर, ठाकुर जी को खीर भोग लगा, हर्षोल्लास के साथ मनाई शरद पूर्णिमा ।

350

संवाददाता भीलवाड़ा। बागोर व कारोही क्षेत्र के मंदिरों में शनिवार रात 12 बजे बाद ठाकुर जी श्रीचारभुजानाथ जी व लक्ष्मीनाथ जी को खीर का भोग लगाकर हर्षोल्लास के साथ शरद पूर्णिमा मनाई । इससे पूर्व घोड़ास स्थित डाँग के हनुमान मंदिर व बागोर स्थित चारभुजा जी मंदिर सहित गांव के अन्य मंदिरो में दिनभर भजन कीर्तन भी किये गए जो देर रात तक जारी थे।
बागोर क्षेत्र के डाँग के हनुमान मंदिर घोड़ास व करेड़ा स्थित चारभूजा चम्पाबाग के महंत सरजुदास महाराज के शिष्य विश्रामदास महाराज ने बताया कि हनुमान मंदिर घोड़ास व चारभूजा चम्पाबाग करेड़ा के महंत सरजुदास महाराज के सानिध्य में शनिवार रात 12:15 बजे ठाकुर जी महाराज की महाआरती की गई । तद्पश्चात
मुरडा से आये पण्डित नंद लाल शर्मा के द्वारा विधिवत उच्चारित मंत्रोचार के साथ 121 किलो दूध से निर्मित खीर का भोग लगाकर भक्तो में प्रसाद वितरण किया जो रात भर चलता रहा ।
इस कार्यक्रम से पूर्व यहां बेमाली से आये भजन कलाकार धनश्याम सेन व हसमुख पारासर ने नाना प्रकार के भजनों की प्रस्तुतियां दी जो देर रात जारी रही ।
वही इसके पश्चात पण्डित नंद लाल शर्मा के साथ पण्डित युवराज शर्मा व विष्णु विवेक शर्मा ने विधिवित मंत्रोचार के साथ शुक्रवार मध्य रात्रि में देवाधिदेव महादेव का महामृत्युंजय मंत्र जाप व मध्यरात्रि तीसरे और चौथे प्रहर में रुद्राभिषेक भी किया । तद्पश्चात महाआरती के बाद मंत्र पुष्पांजलि करके अनुष्ठान को पूर्ण किया गया ।
इसी तरह बागोर गांव स्थित बड़े चारभुजाजी मंदिर के पुजारी गोपाल लाल औझा ने बताया कि शरद पूर्णिमा की रात 12 बजे ठाकुर जी श्री चारभुजानाथजी की महाआरती कर खीर का भोग लगा हर्षोल्लास के साथ शरद पूर्णिमा मनाई गई । और आगन्तुक समस्त भक्तो को खीर का प्रसाद भी वितरण किया गया । बागोर क्षेत्र के ही चाँदरास गांव के भैरु लाल टेलर ने बताया कि यहां भी शरद पुर्णिमा के उपलक्ष्य मे गढ के पास स्थित हनुमान मंदिर व चारभुजानाथ मंदिर पर भी दुध की खीर का भोग लगाकर भक्तो में प्रसाद वितरण कर शरद पूर्णिमा मनाई गई । कारोही में स्थित हनुमान मंदिर व बड़े चारभुजा जी मंदिर में भी दूध की केशर व सूखे मेवे मिश्रित खीर बनाकर रात 12 बजे ठाकुर जी व हनुमान जी महाराज की महाआरती के बाद भोग लगा भक्तो में प्रसाद वितरण कर हर्षोल्लास के साथ शरद पूर्णिमा मनाई गई । इसी तरह गुरलां स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर पर भी भजन कीर्तन कर खीर का भोग लगाया गया । जबकि दिनभर मंदिरों में भजन कीतर्न भी किये गए जो रात 12 बजे तक जारी थे ।
इस अवसर पर घोड़ास में विश्रामदास महाराज, शिव नारायण पारीक, मनीष कुमार शर्मा, सत्यनारायण चौधरी, पण्डित नंद लाल शर्मा, पण्डित युवराज शर्मा, भगवान सिंह, सोहन लाल लुहार, जोध सिंह, नाथू लाल शर्मा, गोपाल मारू व घोड़ास के पूर्व पुजारी सत्य नारायण वैष्णव सहित बागोर, घोड़ास, बेमाली, मांडल सहित कई गांवों के भक्तजन मौजूद थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।