हनुमानगढ़। क्षेत्र में महंगाई राहत शिविर व प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन निकट गांव गुरूसर में किया गया। गांव गुरूसर में आयोजित शिविर के दौरान विधायक चौधरी विनोद कुमार, पंचायत समिति प्रधान दयाराम जाखड़, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिधू ने निरीक्षण किया। इस मौके पर सरपंच रामेश्वर लाल के साथ जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक असीजा, तहसीलदार हरदीप सिंह, बीसीओ ज्योती घीगड़ा, महिला बाल विकास विभाग से सुनीता शर्मा, प्रेम जांगु, नहर अध्यक्ष मदन गोदारा, एसीबीओ सीमा भल्ला, उर्मिला के साथ अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान आमजन शिविर का लाभ लेते दिखे और उनके चेहरे पर पेंशन, गैस सिलेण्डर सहित अन्य महंगाई से राहत मिलेनी की खुशी साफ देखी जा सकती थी। शिविर में विधायक चौधरी विनोद कुमार के प्रवेश करते ही गांव की महिलाओं ने चौधरी विनोद कुमार के सिर पर हाथ रखकर सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि म्हारो आशीर्वाद सांगे है गहलोत फेर आ सी….।
विधायक चौधरी विनोद कुमार ने भी आशीर्वाद लेते हुए महिलाओं को कुर्सियों पर बिठाकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर को संबोधित करते हुए विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जमीन से जुड़े होने के साथ साथ एक लम्बा अनुभव भी रखते है जिस कारण उन्हे आमजन को रोजमर्रा में आने वाली दिक्कतों का भली भांती ज्ञान है। जैसे कि चिकित्सा व्यवस्था को दुरूस्त करते हुए आमजन को निःशुल्क चिकित्सा व दवा सुविधा के साथ साथ बुढ़े मा बाप को बेटी व पोता पोतियों के लिए किसी के आगे हाथ न फैलाने पड़े जिसके लिए वृद्धा पेंशन, देश में बढ़ रही महंगाई से राहत के लिए निःशुल्क बिजली व रियायती दरों पर गैस सिलेण्डर सहित ऐसी अनेकों योजनाएं चलाई है जिससे कि गरीब परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को सीधा लाभ मिला है। उन्होने आमजन को अधिक से अधिक रजिस्ट्रैशन करवाकर उक्त योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। इसी के साथ किशनपुरा दिखनादा में लगे शिविर में रणवीर लोहरा, हंसराज बाना, भोला सिंह, मोहनलाल रोझा, हरबंस लाल चंडालिया, कृष्णलाल पुनिया, गणेशराम रॉयल का विशेष सहयोग रहा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।