पुजारी को जिंदा जलाने के बाद पुजारियों में जनाक्रोश अन्य आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग

0
553

संवाददाता भीलवाड़ा। आखिल राजस्थान पुजारी महासंघ के अजमेर संभाग अध्यक्ष बालमुकुंद वैष्णव ने बताया कि राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा इलाके के बूकना गांव में दबंगों ने पुजारी बाबूलाल वैष्णव की जलाकर हत्या कर दी । वैष्णव का कहना है कि बाकी बचे आरोपियों को फौरन गिरफ्तार किया जाए ओर मदद करने वाले पटवारी और पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की कार्रवाई की जाए। वैष्णव का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं की जाती तब तक इस मामले को लेकर समूचे राजस्थान में विरोध और प्रदर्शन किया जाएगा । वैष्णव ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि राजस्थान जैसे शांतप्रिय प्रदेश में अपराधी बेखौफ होकर जिंदा व्यक्ति को जला रहे हैं
वैष्णव ने बताया कि जमीन विवाद पर बाबूलाल को गांव के दबंगों ने बुधवार को पेट्रोल डालकर जला दिया था। जयपुर के SMSअस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया लेकिन बाकी आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है

विवाद कैसे शुरू हुआ?

वैष्णव ने बताया कि बाबूलाल वैष्णव सपोटरा तहसील के बूकना गांव के पुराने राधाकृष्ण मंदिर में पूजा करते थे। ग्रामीणों ने मंदिर के लिए खेती की जमीन दान दी थी, जो राजस्व रिकॉर्ड में मंदिर माफी में दर्ज है। करीब एक महीने पहले कुछ लोग जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने लगे। पुजारी ने पंच-पटेलों से शिकायत की थी। 4-5 दिन पहले भी गांव के 100 घरों की बैठक हुई थी, जिसमे पंचों ने पुजारी का समर्थन किया।

भाजपा ने 3 सदस्यों की कमेटी बनाई
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया ने पूरे मामले में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इसमें सांसद रामचरण बोहरा के साथ राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर और जितेन्द्र मीणा को शामिल किया गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।