बाबा राम रहीम के बाद, इस मंहत को आया जेल से बुलावा, जानिए क्या है मामला

1030

लखनऊ: बलात्कारी राम रहीम का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब एक और बाबा सुर्खियों में आ गया। मामला है लखनऊ के मंहत का। मंहत पर महिला द्वारा अश्लील चैटिंग का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार, वह और सीतामऊ निवासी महंत जितेंद्रदास ‘हिंदू राष्ट्र सेना’ के वॉट्सएप ग्रुप में सदस्य थे।

एक महीने पहले महंत ने सेना के संत के खिलाफ कुछ अश्लील कमेंट्स किए थे। इस मामले पर अधिक जानकारी जुटाने के लिए महिला ने फर्जी आईडी बनाई और मंहत से चैटिंग चालू की। ताकि मंहत की असलियत सबके सामने लाई जा सके। उधर, जब से मामले ने तूल पकड़ा है मंहत का कहना है कि वह महिला को नहीं जानता और ना ही फेसबुक और व्हाट्सएप के बारें में। हो सकता है, किसी और ने मेरे वॉट्सऐप-फेसबुक आईडी का दुरुपयोग किया हो। मैं दिल्ली में हूं, मामले की साइबर जांच कराऊंगा। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

क्या है पूरा मामला:
मंदसौर के सीतामऊ में रहने वाले महंत व पुजारी संघ अध्यक्ष जितेंद्रदास ने लखनऊ की रहने वाली महिला डॉक्टर को मैसेज के द्वारा अश्लील मैसेज भेजे हैं। इसके बाद महिला ने बाबा के मैसेज व फोटोज को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। जिसके बाद बाबा का कई सामाजिक संगठनों द्वारा जोरदार विरोध किया। वहीं, महंत का कहना है कि उनकी आईडी का किसी ने दुरुपयोग किया है। फेसबुक और वाट्सएप के बारे में वे ज्यादा नहीं जानते।

google image
google image
आप ये भी पढ़े – अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर अर्धनग्न हुईं महिलाएं, देखें तस्वीरें

पहले भी लगे मंहत पर महिला शोषण के आरोप:
जिला पंचायत सदस्य रमेश गुर्जर, हनुमान झंडा समिति सदस्य मनोज शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम बाथर ने बताया कि महंत पहले भी तीन महिलाओं का शोषण का आरोप लग चुका है। हालांकि किसी अन्य दवाब के चलते महिला आगे नहीं आई। इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। अब अगर किसी महिला ने इसका विरोध किया है तो उसको न्याय मिलना चाहिए। हमसे जीतना संभव होगा हम मदद करेंगे।

google image
google image
बताते मंहत के विरोध में पूतला फूंका गया है साथ ही पुलिस से आश्वासन दिया है कि वह मामले की जांच कर रही है अगर ऐसा सबूत साबित होते हैं तो प्रशासन मामले के अनुसार कड़ी कार्रवाई करेंगा।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)