एक अरसे बाद विद्यालयों में लौटी रौनक, तिलक लगाकर किया स्वागत

0
259
-सरस्वती कन्या उमावि में विद्यार्थियों का प्रवेशोत्सव सम्पन्न
हनुमानगढ़। एक अरसे के बाद विद्यालय में विद्यार्थियों की रौनक लौटी है। गुरूवार को विद्यार्थियों के विद्यालय आगमन पर सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रबंध समिति के पदाधिकारियों द्वारा बच्चों का तिलक लगाकर, पुष्प वर्षा कर व फलों का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष गणेशराज बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र बलाडिया, उपाध्यक्ष लखवीर सिंह मान, सचिव अमरनाथ सिंगला, सहसचिव अनिल बंसल, कोषाध्यक्ष अशोक सिंगला, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा, विद्यालय प्रिंसिपल प्ररेणा रस्तोगी ने बच्चों का तिलक किया व उनका विद्यालय में प्रवेश करवाया। प्रबंध समिति के सचिव अमरनाथ सिंगला ने बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 1 सितम्बर से विद्यार्थियों ने विद्यालय में आना था परन्तु अनेकों परीक्षाओं के कारण 9 सितम्बर से व्यवस्थित तरीके से विद्यालय में विद्यार्थियों का आना प्रारम्भ हुआ है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को विधिवत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात विद्यालय प्रारम्भ किये गये है और मां सरस्वती के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई है। विद्यालय प्रिंसिपल प्रेरणा रस्तोगी ने बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन व विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष गणेशराज बंसल के निर्देशानुसार कक्षाओं में बच्चों की नियमित दूरी का मास्क का विशेष ध्यान रखा जा रहा है व विद्यालय मुख्य द्वार पर प्रत्येक बच्चे के हाथ सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।