आठवा योग दिवस के पश्चात भारत विश्व गुरु की ओर अग्रसर

0
112

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा भारत विश्व गुरु होने की ओर अग्रसर है उस में मुख्य भूमिका योग की है योग के बलबूते पर एवं ऋषि-मुनियों द्वारा बताई हुई क्रियाओं के माध्यम से पूरा विश्व भारत के सामने नतमस्तक है और विश्व गुरु स्वीकार कर रहा है आज शाहपुरा सिटी सहित शाहपुरा उपखंड क्षेत्र में दर्जनों कार्यक्रमों में आठवां योग दिवस पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं महिला पुरुषों ने योग ,योग की क्रियाएं सूर्य नमस्कार अनुलोम विलोम कपालभाति आसन मेडिटेशन आदी के योगाभ्यास में हिस्सा लिया जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने पिवणीया तलाब पर भारत विकास परिषद द्वारा गांधी पुरी स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में ब्रम्हाकुमारी सेंटर के अनुयायियों द्वारा मुखर्जी उद्यान में कोठार मोहल्ला स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में यंग स्पोर्ट्स क्लब द्वारा महलों के चौक में खेल की प्रतिभाओं द्वारा इंडियन पब्लिक स्कूल भीमनगर,ढीकोला,ख़ामोर, बच्छखेडा, भोजपुर ईटमरिया, मिन्डोलिया,लुलाश, दौलतपुरा, फुलियाखुर्द,गिरडिया आदि जगहों पर आठवां योग दिवस मनाया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।