संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा प्रताप सिंह बारहठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ कॉलेज के बाहर छात्रों का जमघट लगा रहा और नारेबाजी करते रहे शोरगुल लगा रहा और प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में विद्यार्थियों से मतदान की अपील हाथ जोड़कर की
जानकारी के अनुसार प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय के प्राचार्य रामअवतार मीणा एवं निर्वाचन अधिकारी पुष्करराज मीणा ने बताया कि प्रातः 8बजे से दोपहर 1बजे तक चाक-चौबंद व्यवस्थित लिंगदोहै नियमानुसार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मध्य तहसीलदार नारायण लाल जीनगर पुलिस उप अधीक्षक करण सिंह की सुरक्षा में विभिन्न जगह से आए पुलिस जवानों के मध्य शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ कॉलेज विद्यार्थियों के सैकड़ों बकाया परिचय पत्र की अलग से व्यवस्था की गई मतदान के लिए 8 बूथ बनाए गए दोपहर 1:00 बजे बाद मतदान संपन्न हुआ तब तक 1749 मतदाताओं में से 1113 विद्यार्थी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया और63.63 प्रतिशत मतदान हुआ गौरतलब कि शाहपुरा महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर महिला या छात्रा ने अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं जीता है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मोना आचार्य एवं एनएसयूआई के शंकर बंजारा मैं अध्यक्ष पद पर आमने-सामने का मुकाबला है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।