13 साल बाद आज धान की सरकारी खरीद एमएसपी पर आरंभ

0
271

हनुमानगढ़ जिले में 13 साल बाद आज धान की सरकारी खरीद एमएसपी पर आरंभ हुई । इससे हनुमानगढ़ जिले के किसानों की पिछले कई सालों की सरकारी खरीद की मांग की जीत पूरी हुई । भद्रकाली क्षेत्र विकास सेवा समिति इस मांग को लगातार प्रथम वरीयता के साथ उठाती आ रही है । अब हनुमानगढ़ टाउन मंडी के यार्ड में सरकारी खरीद प्रारंभ हुई तब इस समिति के सदस्यों ने भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों  कृषि उपज मंडी समिति के सचिव व व्यापारियों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया । टाउन मंडी यार्ड में एमएसपी पर पीआर धान की खरीद आरंभ होने पर किसानों के चेहरों पर खुशी देखने वाली थी । किसानों का मानना है कि अब इस क्षेत्र का धान उत्पादक किसान समृद्ध होगा साथ ही धरती माता की उर्वा शक्ति बढ़ेगी  जल बचेगा ऊर्जा बचेगी पर्यावरण बचेगा और किसान की आमदनी बढ़ेगी  । भद्रकाली क्षेत्र विकास समिति ने इसका श्रेय समस्त किसान हितैसी संगठनों  सांसद निहालचंद व इस जिले के वर्तमान व पूर्व विधायकों सहित जिला कलेक्टर नथमल डिडेल व कृषि उपज मंडी समिति सचिव सीएल वर्मा को दिया है । सरकारी धान की खरीद के अवसर पर एफसीआई के अधिकारी कौशल शर्मा, एन एस चौहान, देवेंद्र,रजनीकांत भद्रकाली क्षेत्र विकास समिति  अध्यक्ष भगवान सिंह खूड़ी,आशीष हिसारिया फ्रूटग्रेन मर्चेंट एसोसिएशनअध्यक्ष, राज सोंढ़ा व्यापार संघ अध्यक्ष, घनश्याम भादू, प्यारेलाल कठपाल, मदन लाल धींगडा,  सुरेंद्र सिंह सरवड़ी, केवल कृष्ण काठपाल, वली मोहम्मद, असलम खान, अतुल धींगडा, दलपत सिंह व अन्य व्यापारी व किसान उपस्थित थे । आज लगभग 700 क्विंटल धान की खरीद का सैंपल पास हुआ व कल इसकी तुलाई होगी । सरकारी धान की खरीद 1940 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से होगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।