कोविड-19 की पालना करते हुए 10 माह बाद स्कूलों में रोनक पुनः लोटी

279
हनुमानगढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार  कोविड-19 की पालना करते हुए 10 माह बाद स्कूलों में रोनक पुनः लोटी है। सोमवार को स्कूल खुलने के बाद बच्चों ने पुनः विद्यालय में प्रवेश किया। सोमवार को जंक्शन के मालवा पब्लिक स्कूल में स्कूल खोलने पर सबसे पहले शहर, बच्चों एवं विद्यालय की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए आगामी परीक्षाओं में बच्चों के अव्वल परिणाम की अरदास की जिसके पश्चात बच्चों की पढ़ाई शुरू की गई। विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक मलकीत सिंह मान ने बताया कि विद्यालय खुलने से पूर्व विद्यालय को अंतर सैनिटाइज करवाया गया है और राज्य सरकार के निर्देशानुसार बच्चों के लिए मास्क लगाने की सख्ती की गई है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के मुख्य द्वार पर बच्चों के हाथ सैनिटाइजर करवाकर विद्यालय में प्रवेश करवाया गया । इस मौके पर सभी बच्चों में अरदास के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। राज्य सरकार द्वारा निर्देशित कोविड-19 के नियमो की विद्यालय में सख्ती से पालना करवाई जा रही है। इस मौके पर रंजीत सिंह, विनेश, इंदिरा गोदारा, नीलम दुबे ,किरण बिश्नोई सहित विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।