इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व छात्रों का स्नेह मिलन सम्पन

0
129

हनुमानगढ़। एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज (अब विश्वविद्यालय) के भूतपूर्व छात्रों का स्नेह मिलन शनिवार को जंक्शन स्थित जाट भवन में सम्पन हुआ। एलयूमनी मुख्य अभियंता जल संसाधन अमरजीत सिंह मेहरड़ा के नेतृत्व में यह आयोजन सम्पन हुआ। कॉलेज के पूर्व छात्र अधीक्षण अभियंता जल संसाधन शिवचरण रैगर ने बताया कि कॉलेज के पूर्व छात्र हनुमानगढ़ – श्रीगंगानगर सहित प्रदेश व देश के विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी व निजी संस्थानों में सेवारत हैं। कार्यक्रम में समस्त अभियंताओं ने अपने अच्छे एवं हास्य अनुभवों को एक दूसरे के साथ साझा करते हुए खूब ठहाके लगाए। कार्यक्रम में विशेष स्मारिका का विमोचन किया जिसमें समस्त एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व छात्रों के नाम, पद व सम्पर्क सुत्र सहित अनेकों महत्वपूर्ण जानकारियां भी शामिल है। अमरजीत मेहरडा ने बताया कि उक्त स्नेह मिलन से सभी छात्रों की पुरानी यादें तो ताजा हुई है साथ ही साथ है अपने अपने क्षेत्र में नए अनुभव एवं नवाचारों का भी ज्ञान मिला है।

पूर्व छात्र मुख्य अभियंता अमरजीत सिंह मेहरड़ा (जल संसाधन), दलीप गौड़ (पीएचईडी), शिशुपाल बंसल (थर्मल), एमपी पूनियां (पूर्व उपनिदेशक एआईसीटीई एवं अब प्रोफेसर एमएनआईटी जयपुर), करण सिंह आईएफएस, रमेश मूंड डीएफओ, पूर्व जोनल मुख्य अभियंता (विद्युत) आरके मोहता, पूर्व मुख्य अभियंता जल संसाधन निसार अहमद, सतीश अरोड़ा, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, जलदाय, कृषि उपज मंडी समिति, जिला परिषद, तकनीकी शिक्षा, भारतीय वन सेवा, सेना क्षेत्र में कार्यरत एवं पूर्व में विभिन्न पदों पर रहे अभियंता सपरिवार शामिल हुए। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विशेष रूप से बीएल मोहता भी पहुंचें। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में डिस्कॉम के सेवानिवृत एसई मांगीराम बिश्नोई अरुण अरोड़ा, आत्मा सिंह, रामाकिशन, श्रवण सहारण, सहीराम टाक, वीके बलाना, सुमन भारती, महेंद्र भादू, प्रेम वर्मा, राजेश छापरवाल का सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।