श्री सनातन धर्ममहावीर दल न्यास हनुमानगढ़ द्वारा स्नेह निमंत्रण कार्यक्रम का आयोजन

0
114

हनुमानगढ़ । अयोध्या में भव्य राम मन्दिर में भगवान श्रीराम 22 जनवरी 2024 को अपने गृह में प्रवेश करने जा रहे है, उसको लेकर श्री सनातन धर्ममहावीर दल न्यास हनुमानगढ़ द्वारा स्नेह निमंत्रण कार्यक्रम का आयोजन श्री अखण्ड रामायण पाठ किया जा रहा है जिसके तहत 21 जनवरी 2024 को प्रात 9 बजे श्रीअखण्ड रामायण पाठ आरम्भ होगा व 22 जनवरी 2024 को प्रात 9 बजे हवन यज्ञ के साथ सम्पूर्ण होगा,महाआरती 12.30 बजे होगी, अयोध्या में श्री रामलला कि प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्ररसारण मन्दिर में बड़ी एलईडी द्वारा लाईव दिखाया जायेगा। दोपहर 2.00 बजे महिला मण्डल द्वारा किर्तण व साय 5.00 बजे दीपमाला कि जायेगी । इस कार्यक्रम में पहुचने के लिये श्रीसनातन धर्म महावीर दल न्यास सभी शहरवासीयो को निमंत्रण देते है ।

श्री सनातन धर्म महावीर दल न्यास हनुमानगढ़ के अध्यक्ष प्रेम पारीक ने बताया हमारा सौभाग्य है कि सारे जगत को मर्यादा कि सीख देने वाले भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण हमारी आंखों के सामने हो रहा है इससे बड़ा हमारा सौभाग्य यह भी है कि हम और हमारी पीढ़ी सैकड़ो वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान राम को अपने मंदिर में विराजमान होने के सपने को साकार होते देखने वाले हैं इसका अपार उत्साह समाज के साथ-साथ हम सब पर भी छाया है इसी उपलक्ष्य में राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का शुभ अवसर मिला है ।  राम मंदिर कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने तथा इस दिन भव्य दीपावली मनाने की तैयारी हर घर राम और हर गांव अयोध्या जैसी बनाने के संकल्प के साथ ही श्री सनातन धर्म महावीर दल न्यास द्वारा अक्षत वितरण और राम जी के भव्य मंदिर का चित्र सभी को वितरण किये जा रहे है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।